8/23/2018

CG SET - छत्तीसगढ़ सेट - 2017 ( सामान्य : प्रश्नपत्र - 1 )


इस पोस्ट में छत्तीसगढ़ सेट 2017 में सामान्य प्रश्नपत्र - 1 में पूछे गए शिक्षण और अनुसंधान योग्यता, सामान्य ज्ञान के 60 प्रश्नों में से 41 प्रश्नों को शामिल किया गया है। इसके अलावा विलोपित प्रश्नो को भी शामिल नहीं किया गया है।

1.निम्न में से कौन एक शोध का नैतिक गुण नहीं है ?
ईमानदारी
न्यायनिष्ठता
तटस्थता
व्यक्तिनिष्ठता

2. संचार के शाब्दिक अवरोध में किसे शामिल नहीं किया जाता है?
अस्पष्ट संदेश
दोषपूर्ण अनुवाद
तकनीकी शब्द अथवा जर्गोंस
प्रत्यक्षण में अंतर

3. श्रेणी में अलग पद ज्ञात कीजिए:
BEK, CGM, EKQ, GMS, ....
HLM
KQW
JWQ
QLR

4. सिग्नल का लेवल ............. के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
प्रणाली की विश्वसनीयता
प्रणाली की दक्षता
प्रणाली की सटीकता
प्रणाली की बैंडविड्थ

5. नीति विवरणों का संचार, कार्यक्रम एवं उद्देश्यों तथा मातहतों के लिए आदेश जारी करना कहलाता है:
ऊपर की ओर संचार
क्षैतिज संचरण
नीचे की ओर संचरण
उपरोक्त में से कोई नहीं

6. यदि Q, Q* तथा C क्रमशः परिमेय संख्याओं के समुच्चय, अपरिमेय संख्याओं के समुच्चय एवं सम्मिश्र संख्याओं के समुच्चय को सूचित करते हों, तो निम्न में से कौन अन्य तीन से भिन्न है?
AM, GM, HM
-1/3, 3, 7/3
Q,Q*,C
कलयुग, सतयुग, द्वापर

7. निम्न में से किस पैकेट फिल्टर नियमो के अंतर्गत रूटों का उपयोग, स्रोत पता, वितरण पता, अथवा पोर्ट नंबर के आधार एक्सेस देने अथवा न देने के लिए करता है
IP enable firewall
Router enhanced firewall
Packet filtering firewall
Application layer firewall

8. W.H न्यूनतम और CF समर के अनुसार "संचार दो या अधिक व्यक्तियो के....................का विनिमय से होगा"?
तथ्यों, मत, विचार

9. उच्च शिक्षा में 180 दिन अध्ययन दिवसों का निर्धारण करने निम्न म् से कौन से आयोग द्वारा अनुशंसा किया गया?
राधाकृष्ण आयोग
कोठरी आयोग
मुदलियार आयोग
राष्ट्रीय ज्ञान आयोग

10. प्रकाश रासायनिक स्मॉग के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
इसमे ऑक्सीजन पदार्थ की सांद्रता अधिक होती है।
इसमें ऑक्सीजन पदार्थ की सांद्रता कम होती है।
इसमे NO2, हाइड्रोकार्बन एवं ओजोन के उत्सर्जन को नियंत्रित कर, नियंत्रित किया जा सकता है। 
पाइनस प्रकार के पेड़ लगाकर फोटोरसायनिक स्मॉग को नियंत्रित कर सकते है।

11. निम्न में से किस रसायन का जैवसान्द्रता कारक सर्वाधिक है?
एल्ड्रिन
बेंजीन
टेट्राक्लोरो ईथीलीन
पॉलीक्लोरिनेटेड बाईफिनल

12. निम्न में से किस धातु के जहरीले प्रभाव से इताई-इताई ( itai-itai ) रोग होता है?
आर्सेनिक
मरकरी
कैडमियम
लेड

13. UGC एक्ट 1956 के कौन से सेक्शन/सेक्शनों में महाविधालय पंजीकृत होने पर UGC से अनुदान प्राप्त कर सकता है?
2(F), 12 B

14. निम्न में से कौन RUSA का उद्देश्य नहीं है?
उच्च शिक्षा संस्थानों का समग्र गुणवत्ता सुधारने में
उच्च शिक्षा संस्थानों में अकादमिक एवं परीक्षा प्रणाली में सुधार सुनिश्चित करने में।
रोजगार के सभी स्तरों में क्षमता विकास सुनिश्चित करने में
शहरी तथा अर्धशहरी क्षेत्रो में उच्च सिक शिक्षा संस्थानों के स्थापना करने में।

15. ओजोन का विखंडन निम्न में से किस तंत्र द्वारा होता है?
OH तंत्र
N2O तंत्र
CFCL3 या CFCL2
उपरोक्त सभी

16. निम्न में से किस हरित गृह गैस की GWP सर्वाधिक है?
CO2
मीथेन
नाइट्रस ऑक्साइड
SF4

17. सूची 1 व सूची 2 को सुमेलित करिये
सही उत्तर :-
परऑक्साइड नाइट्रेट - फोटोरसायनिक स्मॉग
पॉली क्लोरीनेटेड बाइफिनाइल - जल प्रदूषण
कॉर्बन तथा सल्फर के डाई आक्साइड - अम्ल वर्षा
IR सक्रिय अणु - ग्लोबल वार्मिंग
कार्बनिक अपशिष्ट - परिष्करण संयंत्रों के अपशिष्ट

18. किसी शोध पत्रिका की गुणवक्ता का निम्नलिखित में से कौन-सा सूचक है?
ISO - 2012
NAAC प्रत्यायन
प्रभाव गुणक
जी-सूचकांक

19. वस्तुनिष्ठता का अर्थ है:
अंतवैयक्तिक सहमति
अंतर्वस्तु सहमति
अंतवैयक्तिक असहमति
अंतर्वस्तु असहमति

20. प्रश्नोतरी एवं चर्चाओं के द्वारा होने वाले मूल्यांकन को कहते है:
संकलनात्मक मूल्यांकन
रचनात्मक मूल्यांकन
संज्ञानात्मक मूल्यांकन
उपरोक्त सभी

21. सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन का अर्थ है
नियमित रूप से भावनात्मक एवं सह-भावनात्मक पहलुओं का मूल्यांकन
नियमित रूप से संज्ञानात्मक एवं सह-संज्ञानात्मक पहलुओं का मूल्यांकन
नियमित रूप से क्रियात्मक एवं सह-क्रियात्मक पहलुओं का मूल्यांकन
नियमित रूप से मनोगत्यात्मक पहलुओं का मूल्यांकन

22. एक शोधार्थी कक्षा X के 100 विद्यार्थियों पर उपलब्धि अभिप्रेरणा परीक्षण प्रकाशित करता है। फलांक के उपरांत उसे 100 प्राप्तांक मिलते हैं। इस प्रदत्त को कह सकते है।
A) प्राथमिक
B) द्वितीयक
C) आनुभविक
D) A एवं C

23. उच्च शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों में निम्नलिखित से संबंधित योग्यताओं का उन्नयन करना है।
A) आलोचनात्मक मूल्यांकन
B) सृजनात्मक चिंतन
C) अंतक्रियात्मक कौशल
D) A एवं B

24. एक शोधकर्ता, भूकंप आने के उपरांत व्यक्तियों की सवेंगिक समस्याओं पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करना चाहता है। यह किस प्रकार का शोध है ?
भावनात्मक शोध
कार्योत्तर शोध
दीर्घकालिक शोध
क्रियात्मक शोध

25. क्रियात्मक शोध है:
A) प्रयुक्त शोध
B) दीर्घकालिक शोध
C) वे शोध जो किन्ही तात्कालिक एवं सामाजिक रूप से प्रासंगिक समस्याओ के समाधान हेतु किये जाते है।
D) A एवं C

26. निम्न में से शिक्षण सूत्र नहीं है?
साधारण से जटिल
संवेग से बुद्धि
स्थूल से सूक्ष्म
अनिश्चित से निश्चित

27. शून्य की परिकल्पना को कहते है:
अंतर की परिकल्पना
समानता की परिकल्पना
अंतर नहीं कि परिकल्पना
उपरोक्त में से कोई नहीं।

28. यदि निम्नलिखित कथन दिए गए है
कथन:
1 - सभी लड़कियां वैज्ञानिक हैं।
2 - सभी वैज्ञानिक मोर है।
निष्कर्ष:
1 - सभी लड़कियाँ मोर हैं।
2 - कुछ मोर वैज्ञानिक हैं।
तो सही उत्तर चुनें:
निष्कर्ष 1 सही है।
निष्कर्ष 2 सही है।
निष्कर्ष 1 तथा 2 दोनों सही है।
निष्कर्ष 1 तथा 2 दोनों गलत है।

29. निम्नलिखित अंक-अक्षर समूहों में से कौन सा अन्य से भिन्न है?
PH 3
VK 2
XD 6
OE 3

30. प्रोटोकॉल का कौन सा लेयर विभिन्न होस्ट पर चलने वाले अनुप्रयोग प्रक्रियाओं के मध्य तर्कपूर्ण संचार उपलब्ध कराता है?
नेटवर्क
ट्रांसपोर्ट
अनुप्रयोग
सेशन

31. 12-बिट डाटा कन्वर्टर का रिजोल्यूशन क्या होता है?
0.00024%
0.024%
0.0041%
0.041%

32. नेटवर्क से सम्बंधित कंप्यूटर को क्या एड्रेस दिया जाता है?
प्रोसेस ID
IP एड्रेस
SYS ID
IE एड्रेस

33. निम्न में किस अनौपचारिक नेटवर्क में कोई व्यक्ति अचयनात्मक रूप से प्रत्येक के साथ संचार करता है?
Single strand network
Gossip network
Cluster network
Probability network

34. नेटवर्क का कौन सा डिवाइस अत्यधिक ब्रॉडकास्ट ट्रैफिक की समस्या को हल करता है?
राऊटर
स्विच
ब्रिज
रिपीटर

35. सर्वाधिक उचित उत्तर चुनिए।
लिखित संचार की अपेक्षा मुखस्थ संचार ................ के लिए बेहतर होती है।
बैक रेफर करने का अवसर देता है।
समय की बचत
भावनाओ और संवेदनाओं का प्रतिपादन
तथ्यों का प्रतिपादन

36. HTTP से संबंधित कौन सा कथन निम्न में गलत है?
यह TCP पर चलता है
यह वेबपेज की रचना का वर्णन करता है
URL में सूचना संग्रहण की अनुमति देता है
हाइपर लिंक की वैधता की जांच में उपयोग किया जा सकता है

37. अनम्य कानूनों तथा नियमो को सम्मिलित करते है:
भौतिक अवरोध में
यांत्रिक अवरोध में
समाजिक-मनोवैज्ञानिक अवरोध में
संगठनात्मक अवरोध में

38. यदि D = 4, COVER = 63 और BASIC = ?
49
50
54
55

39. बॉयोमेडिकल वर्ज्य पदार्थो के निस्तारण को दुये गये रंग कूट के साथ जोड़िये:
(सही जोड़ी निम्न है)
पिला - मानव शरीर रचना के वर्ज्य पदार्थ
लाल - ठोस वर्ज्य पदार्थ
नीला - नुकीले वर्ज्य पदार्थ
काला - रसायनिक वर्ज्य पदार्थ

40. उचित संबंध जोड़िये:
(सही जोड़ी निम्न है)
हरित गृह गैस       -       स्त्रोत
कार्बन डाइऑक्साइड - काष्ठ ईंधन
मीथेन - आद्र भूमि चावल संवर्धन
CFC - प्रशीतक
नाइट्रस ऑक्साइड - उर्वरक

41. निम्न कथनों पर विचार कीजिये:
सन् 200 में शासकीय महाविद्यालय की संख्या छत्तीसगढ़ में 116 थी।
छत्तीसगढ़ में सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को वित्तीय सहायता विश्वविद्यालय द्वारा दी जाती है।
सन् 2017 में शासकीय महाविद्यालय की संख्या छत्तीसगढ़ में 216 है।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में राजकीय विश्वविद्यालय की संख्या 13 है।