3/29/2023

कंप्यूटर हैकिंग क्या होता है ? इसके प्रकार। What is hacking ? It's types in Hindi



किसी सिस्टम, कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क में कमजोरी का पता लगा कर उसकी सुरक्षा तोड़ किसी की निजी जानकारी, व्यावसायिक डेटा तक पहुचना या प्रणाली को नुकसान पहुचना, कंप्यूटर हैकिंग (Hacking) कहलाता है। हैकिंग का इस्तेमाल कर के कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क को और ज्यादा सुरक्षित भी बनाया जाता है, जो हैकर्स कंप्यूटर सिस्टम को बजबूत बनाने के लिए हैकिंग करते है उन्हें व्हाइट हैट हैकर कहा जाता है तथा इस प्रोसेस को एथिकल हैकिंग कहा जाता है। इसी प्रकार से हैकर्स के काम करने के तरीकों के हिसाब से उन्हें निम्न प्रकारों में बांटा गया है :-

व्हाइट हैट हैकर्स: ऐसे हैकर्स जो हैकिंग कौशल का उपयोग अच्छे उद्देश्यों के लिए करते हैं, जैसे सुरक्षा में सुधार करने में मदद करने के लिए कंप्यूटर सिस्टम में कमजोरियों की पहचान करना और रिपोर्ट करना। कई कंपनी अपने सिस्टम को और सुरक्षित बनाने के लिए "बग बाउंटी" प्रोग्राम भी चलाते है जिसमे हैकर्स को उनके सिस्टम की कमजोरी पता लगाने के लिए निमंत्रित किया जाता है।

ब्लैक हैट हैकर्स: ये हैकर्स साइबर क्राइम करने के लिए अपने कौशल का उपयोग करते हैं, जैसे संवेदनशील एवं निजी जानकारी चोरी करना, मैलवेयर फैलाना या कंप्यूटर सिस्टम के खिलाफ हमले शुरू करना। इस प्रकार के हैकिंग कभी-कभी अकेले या एक संगठित हैकर्स के समूह के द्वारा किया जाता है।

ग्रे हैट हैकर्स: ये हैकर्स व्हाइट हैट और ब्लैक हैट हैकर्स के बीच कहीं आते हैं। वे कमजोरियों की पहचान करने की अनुमति के बिना कंप्यूटर सिस्टम में हैक कर सकते हैं, लेकिन वे व्यक्तिगत लाभ के लिए उन कमजोरियों का फायदा भी उठा सकते हैं।

स्क्रिप्ट किडीज़: व्हाइट, ब्लैक या ग्रे हैट की तुलना में ये सीमित तकनीकी कौशल वाले व्यक्ति होते हैं जो कंप्यूटर सिस्टम पर हमले शुरू करने के लिए पहले से मौजूद हैकिंग टूल और स्क्रिप्ट का उपयोग करते हैं, जिस वजह से इन्हें स्क्रिप्ट किडीज़ कहा जाता है।

हैकटिविस्ट: ये हैकर राजनीतिक या सामाजिक कारण को आगे बढ़ाने के लिए अपने कौशल का उपयोग करते हैं। वे किसी मुद्दे का विरोध करने या जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार या कॉर्पोरेट वेबसाइटों पर हमले कर उनसे जानकारी चोरी करने के बजाए संदेश देने का काम करते है।

राज्य-प्रायोजित हैकर: ये वे हैकर होते हैं जो किसी सरकार या राज्य संस्था के लिए काम करते हैं या उनके द्वारा समर्थित होते हैं। वे अपनी सरकार के हितों को आगे बढ़ाने के लिए साइबर जासूसी, तोड़फोड़, या अन्य दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।

इनसाइडर हैकर्स: इस प्रकार के हैकर्स के पास कंप्यूटर सिस्टम तक अधिकृत पहुंच होती है और वे इस अधिकृत पहुंच का इस्तेमाल साइबर अपराध करने या संवेदनशील जानकारियों को चुराने के लिए करते हैं।


हैकिंग के प्रकार (Types Of Hacking)

फ़िशिंग (Fishing) -

इस प्रकार की हैकिंग का इस्तेमाल हैकर्स उपयोगकर्ताओं की महत्वपूर्ण जानकारी जैसे अकाउंट पासवर्ड, मास्टरकार्ड विवरण, आदि को चुराने का इरादा रखते हैं। इसमे हैकर उपयोकर्ता द्वारा इतेमाल में लाई जाने वाली वेबसाइट का प्रतिरूप तैयार कर लिया जाता है, और इस वेबसाइट के URL  को उपयोगकर्ता को भेज दिया जाता है। इससे हैकर महत्वपूर्ण जानकारी ( PASSWORD, ATM Card Number etc. चुरा सकते हैं।


कुकी चोरी (Cookie theft) -

हैकर्स कोड का उपयोग कर के कुकीज़ चुराते हैं जिनमें लॉगिन पासवर्ड और अन्य जानकारी होती हैं। इसका उपयोग कर हैकर्स एकाउंट में लॉगिन कर सकते है एवं अन्य प्रकार से नुकसान पहुंचा सकते है।

 

डिस्ट्रिब्यूटेड डेनियल ऑफ सर्विस (DDoS)

इस हैकिंग तकनीक का उद्देश्य एक वेबसाइट को नीचे ले जाना है ताकि कोई उपयोगकर्ता उस तक पहुंच न सके या अपनी सेवा प्रदान न कर सके। सर्वर डाउन करें और प्रत्युत्तर देना बंद करें, जिसके कारण स्थायी रूप से कंडीशन एरर कंडीशन हो सकती है। 

कंप्यूटर इतिहास का सर्वप्रथम ज्ञात डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस अटैक 1996 में हुआ था, जब इंटरनेट सेवा प्रदानकर्ता पैनिक्स को SYN Flood के द्वारा कई दिनों के लिए ऑफलाइन कर दिया गया था।

 

डीएनएस स्पूफिंग (DNS Spoofing) -

यह अनिवार्य रूप से एक इंटरनेट वेबसाइट या डोमेन के कैशे ज्ञान का उपयोग करता है जिसके बारे में उपयोगकर्ता भूल गया होगा। यह तब डेटा को एक विशिष्ट दुर्भावनापूर्ण वेबसाइट पर निर्देशित करता है।

 

मैलवेयर-इंजेक्शन उपकरण (Malware-Injection Devices) -

साइबर-अपराधी आपके कंप्यूटर पर मैलवेयर डालने के लिए हार्डवेयर का उपयोग करते है। आपने संक्रमित यूएसबी स्टिक्स का पता लगाया होगा जो हैकर्स को आपके डिवाइस तक रिमोट एक्सेस की पेशकश कर सकते हैं क्योंकि वे वर्तमान में आपके पीसी में अवरुद्ध हैं।


👉 कंप्यूटर वायरस क्या होता है ?

 

क्रैकिंग पासवर्ड (Cracking Password) -

हैकर्स तकनीक का उपयोग कर के या फसा कर जरूरी जानकारी इकट्ठा कर के शिकार के विभिन्न पासवर्ड को हासिल करता है। आमतौर पर, वे इसे की-लॉगिंग के रूप में जाना जाता है। जिसका इस्तेमाल कीबोर्ड के द्वारा टाइप किये गए शब्दों को संग्रहित करने के लिए किया जाता है।


यूआई निवारण (UI redress) -

इस तकनीक में, हैकर एक नकली इंटरफ़ेस बनाता है और एक बार जब उपयोगकर्ता किसी विशेष वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करता है, तो उन्हें एक दूसरे वेबसाइट पर भेज दिया जाता है।


एसक्यूएल इंजेक्षन (SQL Injection) -

SQL इंजेक्शन सबसे आम वेब हैकिंग तकनीकों में से एक है।इसमे वेब पेज में इनपुट पेज या Address bar के माध्यम से  ऐसे SQL QUERY को प्रविष्ट कराया जाता है जो वेब सर्वर के लिए खतरनाक होते है। यह तकनीक डेटाबेस को नष्ट करने या चोरी करने के लिए किया जाता है।


अन्य लेख :

कंप्यूटर वायरस क्या होता है ?

 



3/26/2023

सिंधी समाज के लोग अपने नाम मे आनी (ANI) क्यो लगाते है ? Sindhi Surname



यदि आप के कोई सिंधी दोस्त या आप के पड़ोसी होंगे तो आप ने एक बात गौर की होगी कि उनके सरनेम के आखिर में "आनी" आता है। और ज्यादातर सिंधी सारनेम के आखिर में "आनी" या "जा" शब्द होता है, जैसे कि मूलचंदानी, नथानी या आहूजा। तो इन शब्दों का क्या अर्थ है?

"आनी" शब्द संस्कृत के "आर्ष" शब्द से लिए गए "अनीशी" से आया है जिसका मतलब "वंशज" होता है या "उनके बाद आने वाला" तो सिन्धी समाज में अपने पूर्वजो का नाम अपने साथ जोड़े रखने के लिए आनी प्रत्यय का इस्तेमाल अपने सारनेम मे करते है। सिंधी समाज में उनका उपनाम जाती को नहीं बल्कि उनके पूर्वज या स्थान का नाम बताता है।

"आनी" के जैसे ही कुछ हिन्दू सिन्धी परिवार अपने गोत्र (जिसे सिन्धी में नुख भी कहते हैं।)को सारनेम उपनाम बनाते हैं, जैसे:- आहूजा,कुकरेजा। यहां "जा" का अर्थ हिंदी भाषा में "के" है। जो बताता है कि जिस गाँव/गोत्र के है। सिंधियों में भी एक नुख में विवाह की परंपरा नहीं थी।



3/23/2023

हल्बी भाषा संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य - Halbi Language Facts



हल्बी भाषा वर्तमान दक्षिणी छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में जनसंपर्क की भाषा मानी जाती है। ज्यादातर निवासियों के द्वारा हल्बी का प्रयोग किया जाता है, जिस वजह से यह बस्तर की संस्कृति का अभिन्न अंग है। इस आर्टिकल में हम हल्बी भाषा से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को जानेंगे जो इस भाषा को विशेष बनाती है।

  1. हल्बी भाषा इंडो-आर्यन भाषा परिवार से संबंधित है। इसे बस्तरी भाषा भी कहा जाता है। यह हलबिक कि उपभाषा है।
  2. हल्बी मप्र, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र के क्षेत्रों में बोली जाती है।
  3. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में हल्बी बोलने वाले लोगो की संख्या लगभग 766,297 हैं।
  4. हल्बी लिखने के लिए आमतौर पर देवनागरी और ओडिया का प्रयोग किया जाता है। परंतु वर्ष 2006 में विक्रम सोने के द्वारा हल्बी लिपि, अबुगिडा या शब्दांश वर्णमाला का अविष्कार किया।
  5. हल्बी लिपि में आठ स्वर और बत्तीस व्यंजन हैं।
  6. साहित्यकार रूद्र नारायण पाणिग्रही ने हल्बी के 7 हजार से अधिक शब्दों का संकलन कर हिंदी - हल्बी शब्दकोश रच डाला है।
  7. वर्ष 1937 में जगदलपुर के ठाकुर पूरनसिंह की पुस्तक 'हल्बी भाषा बोध ' का पहला प्रकाशन हुआ था ।
  8.  हल्बी में में विषय-वस्तु-क्रिया शब्द क्रम का प्रयोग किया जाता है। इसमें प्रत्यय का मजबूत उपयोग किया जाता है, और विशेषण को संज्ञान से पहले रखा जाता है।


3/22/2023

भगवान झूलेलाल कौन थे ? Who was Lord Jhulela

भगवान झूलेलाल सिन्धी हिन्दुओं के इष्ट देव है। जिन्हें सागर के देवता वरुण देव (जल देवता) का अवतार माना जाता हैं। भगवान झूलेलाल ने मुस्लिम आक्रांताओं से समाज की रक्षा की और सर्वधर्म समभाव की शिक्षा दी थी।


भगवान झूलेलाल का जन्म कब और कहां हुआ था ?

भगवान झूलेलाल जी का जन्म चैत्र शुक्ल 2 संवत 1007 को ठठा नगर, नसरपुर, सिन्ध प्रान्त, वर्तमान पाकिस्तान के अरोड़वंश में हुआ था। उनके माता का नाम देवकी और पिता रतनराय था। भगवान झूलेलाल के जन्मदिवस को चेटीचंड के नाम से नववर्ष के रूप में मनाया जाता है। इस दिन से सिंधी नववर्ष प्रारम्भ होता है।


जन्म से संबंधित मान्यता 

तत्कालीन सिंध प्रांत के मुस्लिम शासक मिरखशाह की सेना के द्वारा बड़े पैमाने पर हिंदू जनता का उत्पीड़न किया जा रहा था और हिंदू जनता को धर्मांतरण कर इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया जा रहा था।

जिसके बाद सिंध के हिंदू जनता ने 40 दिनो तक वरुण देवता की आराधना करने का निर्णय कर वरुण देवता की कठोर तपस्या की। तपस्या के पश्चात एक आकाशवाणी हुई। उस आकाशवाणी में यह बताया गया कि भगवान श्री झूलेलाल का जन्म माता देवकी पिता रतन राय के परिवार में होगा। इस आकाशवाणी में कही गई बात को हिंदुओं ने जाकर के मुस्लिम राजा के सामने कहा। इसके साथ ही हिंदुओं ने यह भी कहा कि बादशाह के द्वारा उन्हें सोचने के लिए 7 दिनो का समय दिया जाए क्योंकि उनके यहां पर एक संत का अवतरण होने वाला है और उसके बाद वह सभी हिन्दू इस्लाम कबूल कर लेंगे। हिंदुओं की इस बात को मिरखशाह ने गंभीरता से नहीं लिया और हिंदुओं को 7 दिनो का समय दे दिया।

जैसे कि आकाशवाणी हुई थी, 7 दिनों के अंदर संत झूलेलाल जी एक पूरे इंसान के तौर पर प्रगट हुए। इसके बाद झूलेलाल ने कहा कि बादशाह को संदेश भिजवाया की हिंदू जनता के खिलाफ वह अनैतिक काम बिल्कुल भी ना करें। जिसके बाद बादशाह ने जब झूलेलाल की इस बात को जाना तो उन्होंने उल्टा संत झूलेलाल को ही चुनौती दे डाली। इसके पश्चात बादशाह ने जब अपनी आंखों से संत झूलेलाल को नीले घोड़े पर पूरी तरह से सुसज्जित सवार देखा तो भौचक्का रह गया।


झूलेलाल नाम कैसे पड़ा ?

मान्यतानुसार, भगवान झूलेलाल को उदयचंद के नाम से जाना जाता था। बादशाह ने सिपाहियों के द्वारा झूलेलाल को कैद कर लिया गया। जेल में जाने के पश्चात झूलेलाल जी ने जेल के अंदर मौजूद सभी हिंदुओं को आजाद करवाया और खुद भी सभी भक्तों को लेकर के नदी के किनारे चले गए और कुछ ही देर में वहां पर एक भव्य मंदिर का निर्माण हुआ। 

जब मुस्लिम शासक को पता चला कि झूलेलाल जेल में नही है। इस पर मुस्लिम शासक के द्वारा बचे हुए हिंदुओं को कहा गया कि तुम्हारा अवतार तो भाग गया, अब तुम सब इस्लाम कबूल कर लो और मुसलमान बन जाओ। 

इसके बाद जब लोगों ने फिर से सिंधु नदी के तट पर जाकर देखा तो वहां पर सोने के सिंहासन पर भगवान झूलेलाल विराजमान थे और उनके एक हाथों में धर्म ध्वजा थी और दूसरे हाथों में गीता थी जिसका पाठ वह कर रहे थे।

जनता को अपने सामने देख झूलेलाल जी ने आदेश दिया कि जाओ पवन देव और अग्नि देव जाकर के मुस्लिम राजा के साम्राज्य को जला डालो। इस पर मुस्लिम शासक रोता हुआ और रहम की भीख मांगता हुआ भगवान झूलेलाल के चरणों में गिर जाता है और अपने द्वारा किए गए सभी कामों के लिए क्षमा की याचना करने लगा।

इस पर भगवान झूलेलाल मुस्लिम शासक को क्षमा दान देते हैं और पवन देव तथा अग्नि देव को शांत रहने के लिए कहते हैं। 




3/16/2023

युवाओ के लिए ISRO का कार्यक्रम



भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के द्वारा स्कूली बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान और अंतरिक्ष अनुप्रयोगों से सम्बंधित पर बुनियादी ज्ञान प्रदान करने के लिए 15 मार्च, 2023 को "युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम" "युवा विज्ञान कार्यक्रम", YUVIKA नामक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। 

ISRO ने "Catch them young" के लिए इस कार्यक्रम को तैयार किया है। इस कार्यक्रम से विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) में और अधिक छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने की भी उम्मीद है। इसमें 01 जनवरी, 2023 को कक्षा '9' में पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते है।


Registration - 20 मार्च, 2023 से 03 अप्रैल, 2023।

Online registration form.

3/09/2023

NISAR मिशन क्या है ?


NISAR मिशन भारतीय आंतरिक कार्यक्रम के लिए एक मिल का पत्थर है। इस मिशन के तहत अपनी तरह का पहला सेटेलाइ है जिसमे उपस्थित राडार होगा जो दो अलग-अलग राडार आवृत्तियों (L-Band और S-Band) का उपयोग करके हमारे ग्रह की सतह का व्यवस्थित रूप से पृथ्वी का मानचित्रण करने में सक्षम है।

NASA-ISRO Synthetic Aperture Radar (NISAR) मिशन यूनाइटेड स्टेट्स की NASA और भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ISRO का सामूहिक मिशन है। दोनों अंतरिक्ष संगठनों के मध्य हुए समझौते की शर्तों के अनुसार, NASA मिशन के एल-बैंड सिंथेटिक एपर्चर रडार (SAR), वैज्ञानिक डेटा जीपीएस रिसीवर, एक सॉलिड-स्टेट रिकॉर्डर और एक पेलोड डेटा सबसिस्टम के लिए एक उच्च-दर दूरसंचार सबसिस्टम उपलब्ध कराएगा। इसरो उपग्रह बस, एस-बैंड सिंथेटिक एपर्चर रडार, प्रक्षेपण यान और संबंधित प्रक्षेपण सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

इस मिशन में पृथ्वी के बायोमास, प्राकृतिक खतरों, समुद्र के स्तर में वृद्धि और भूजल के बारे में जानकारी, पृथ्वी के बदलते पारिस्थितिक तंत्र और बर्फ के द्रव्यमान को मापेगा।


प्रक्षेपण कब होगा ( Launch Date ) ? :

उपग्रह को 2024 की पहली तिमाही में जीएसएलवी के माध्यम से भारत से सूर्य-समकालिक में प्रक्षेपित किया जाएगा। जिसकी नियोजित मिशन जीवन तीन वर्ष है।








3/08/2023

बिहार का बजट 2023-24 - संक्षिप्त परिचय


बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने 27 फरवरी, 2023 को बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2,61,885.40 का बजट पेश किया।

वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पिछले वित्तीय वर्ष 2022-2 के बजट 2,37,691,19 करोड़ रूपये से 10.18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। 


व्यय :

  • 79.37 % राजस्व व्यय
  • 20.63 % पूंजीगत व्यय 


क्षेत्रवार व्यय : 

  • सामाजिक सेवाओं पर 38.14%
  • आर्थिक सेवाओं पर 24.01% 
  • सामान्य सेवाओं पर 28.38%  
  • लोक ऋण की अदायगी पर 90%

राजकोषीय घाटा : वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजकोषीय घाटा को सकल राज्य घरेलू उत्पाद के अनुपात में 2.98 प्रतिशत अनुमानित किया है जो वित्तीय वर्ष 2022-23 के 3.47 प्रतिशत से कम है।

3/06/2023

छत्तीसगढ़ का बजट 2023-24 - Budget Chhattisgarh



छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 मार्च 2023 को कुल एक लाख 21 हजार 161 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह आकार के लिहाज से यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है। 
मुख्यमंत्री के ब्रीफकेस में गौठान में निर्मित गोबर पेंट से छत्तीसगढ़ महतारी एवं कामधेनु का भित्तिचित्र उकेरा गया था।  
 
स क्र. मद
1. राजस्व व्यय 85%
2.. पूंजीगत व्यय 15%
3. अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के लिए व्यय  33%
4.. अनुसूचित जाति क्षेत्र के लिए व्यय 12%
5. सामाजिक क्षेत्र में व्यय 41%
6. आर्थिक क्षेत्र में व्यय 36


सामाजिक क्षेत्र पर व्यय के मुख्य अवयव

स क्र.मद
1.स्कूली शिक्षा16.1%
2..अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास25.5%
3.स्वाथ्य6.4%
4.महिला एवं बाल विकास2.2%



आर्थिक क्षेत्र पर व्यय के मुख्य अवयव

स क्र.मद
1.खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति5.3%
2..पंचायत एवं ग्रामीण विकास8.5%
3.लोक निर्माण6.3%
4.सिंचाई3.0%


बजट के प्रमुख बिंदु :

  • शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता। रोजगार एवं पंजीयन केन्द्र में पंजीकृत कक्षा 12वीं पास 18 से 35 वर्ष के युवा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 02 लाख 50 हजार से कम होगी, उन्हें अधिकतम 02 वर्ष तक 2500 रू. प्रति माह की दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान की जाएगी। इसके लिए 02 सौ 50 करोड़ का नवीन मद में प्रावधान किया गया।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार किया गया एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया
  • विद्यालयों में कार्यरत सफाई कर्मियों के लिए 2800 रुपए प्रतिमाह 
  • हाेमगार्ड का वेतन 6300-6420 प्रतिमाह करने की घोषणा
  • मुख्यमंत्री ने की नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा की गई
  • 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
  • राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी
  • 23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान किया गया
  • मनेंद्रगढ़ ,जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज
  • शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी, 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा
  • मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया को 1800 मिलेगा
  • ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा
  • राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होमगार्ड के मानदेय में वृद्धि
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी 25000  की जगह 50 हजार मिलेगा
  • रीपा  का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना
  • उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी
  • छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए 25 करोड़ का प्रावधान किया गया
  • राज्य के राजस्व में वृद्धि हेतु किये गये सकारात्मक प्रयासों के फलस्वरूप राज्य के राजस्व में 26 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है।

Chhattisgarh Budget 2023-24 - DOWNLOAD PDF





3/04/2023

सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) 2017 - प्रश्न पत्र ( Question Paper ) 【Part - 4】

 भाग - 4

ग्रामीण विकास


91. मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के अन्तर्गत क्या निर्माण कराना आवश्यक है?

(A) कम-से-कम 200 से 500 मी. लम्बी सीमेंट कांक्रीट सड़क

(B) 6 मीटर चौड़ी सड़क

(C) बीच में 4 मी. चौड़ी कांक्रीट सड़क

(D) कम से कम एक तरफ नाली का निर्माण

उत्तर - (D)


92. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की विशेषता नहीं है?

(A) 18 से 50 वर्ष की आयु

(B) न्यूनतम वार्षिक बीमा किस्त रू 300

(C) बीमित व्यक्ति के मृत्यु हो जाने पर नामित व्यक्ति को रू 2लाख की राशि प्रदान की जाएगी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर - (B)


93. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत छ.ग. में कोर नेटवर्क सड़कों की संख्या है, लगभग

(A) 8600

(B) 9600

(C) 7600

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर - (C)


94. स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में कुल कीमत में केन्द्र राज्य के भाग का अनुपात है

(A) 80:20

(B) 20:80

(C) 75:25

(D) 25:75 

उत्तर - (C)


95. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत किए गए कार्य के अनिवार्य सामाजिक अंकेक्षण कराने की अवधि क्या है?

(A) 1 वर्ष

(B) 3 माह

(C) 6 माह

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर - (C)


96. सामाजिक अंकेक्षाण का अधिकार निम्नलिखित में से किसे दिया गया है?

(A) ग्राम अंकेक्षण दल

(B) राज्य सामाजिक अंकेक्षण निदेशालय द्वारा चिन्हित व्यक्ति

(C) ग्राम सभा

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर - (D)


97. सामाजिक अंकेक्षण में ग्राम सभा की अध्यक्षता कौन करेगा?

(A) पंचायत का सरपंच

(B) जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि

(C) कार्यक्रम अधिकारी द्वारा नियुक्त सचिव

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (D)



98. सामाजिक अंकेक्षण की तैयारी में निम्नलिखित में से किसे शामिल नहीं किया जाता है?

(A) एजेण्डा की घोषणा कम-से-कम एक माह पहले

(B) स्थान, तिथि, समय और जिम्मेदार अधिकारी का नाम सुनिश्चित किया जाना

(C) सामाजिक अंकेक्षण का बृहत् स्तर पर प्रचार

(D) सभी दस्तावेज ग्राम पंचायत में उस दिन उपलब्ध रहे जिससे लोग उसे देख एवं पढ़ सकें

उत्तर-(D) 


99. छ.ग. राज्य में जून 2015 की तुलना में जून 2016 में बैंकों के अग्रिम ऋण में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई थी?

(A) 3.67 प्रतिशत

(B) 17.69 प्रतिशत

(0) 10.15 प्रतिशत

(D) उपर्युक्त में से कोई नही

उत्तर- (C)


100. बी.पी.एल.के हितग्राहियों को समुचित प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से भारत सरकार की सहायता से इस राज्य के कितने जिलों में आर.एस.ई.टी. आई. की स्थापना की गई है?

(A) 18

(B) 16

(C) 27

(D) 5

उत्तर- (C) 


101. छ.ग. में वित्तीय समावेशन के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जनधन योजना (पी.एम.जे.डी.वाई) के तहत 8.2.2017 तक कितने खाते खोले जा चुके थे ?

(A) 1.32 करोड़

(B) 1.23 करोड़

(C) 1.22 करोड़

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(C) 


102. मुद्रा के अन्तर्गत शिशु ऋण योजना में कितने रूपये के ऋण स्वीकृत करने का प्रावधान है ?

(A) 50 हजार

(B) 1 लाख

(C) 5 लाख

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(A) 


103. छ.ग. राज्य में जनजातीय विकास निधि के अन्तर्गत कितनी बड़ी विकास परियोजनाएँ चल रही है ?

(A) 18

(B) 67

(C)77

(D) 75 

उत्तर-(C) 


104. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए अपील अधिकारी इनमें से कौन होता है ?

(A) कार्यपालन अभियन्ता

(B) अधीक्षण अभियन्ता

(C) मुख्य कार्यपालन अधिकारी 

(D) जिलाधीश

उत्तर-(C) 


105. सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) जीवन एवं स्वतंत्रता से संबंधित सूचना 48 घण्टे के भीतर देनी होगी।

(B) सामान्यतया सभी जानकारियाँ 30 दिनों के भीतर दी जानी चाहिए।

(C) यदि सूचना केन्द्रीय/राज्य सार्वजनिक सूचना प्राधिकारी से संबंधित है, तो 40 दिनों के भीतर देनी होगी।

(D) यदि किसी तीसरे पक्ष का हित जुड़ा है, तो 40 दिनों के भीतर देनी होगी।

उत्तर-(C) 


106. वाटरशेड प्रबंधन के अन्तर्गत निम्नलिखित में से किसे/किने विकसित करने को उच्च प्राथमिकता दी गई है।

(A) अवक्रमिक भूमि

(B) वर्षा-सिंचित कृषियोग्य भूमि

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) सभी उपलब्ध भूमि

उत्तर-(C)



107. देश में नई वाटरशेड परियोजना किस तिथि से कार्यान्वित की गई हैं?

(A) 1/4/2008

(B) 1/4/2010

(C) 1/4/2011

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


उत्तर- (A) 




108. निम्नलिखित में से कौन-सी वाटरशेड समिति की विशेषता नहीं है?

(A) वाटरशेड समिति का गठन ग्राम सभा के द्वारा किया जाता है।

(B) वाटरशेड समिति का पंजीयन कराना अनिवार्य है।

(C) ग्राम पंचायत द्वारा वाटरशेड समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है।

(D) कम-से-कम 10 सदस्य वाटरशेड समिति में होंगे।

उत्तर-(C) 


109. वाटरशेड परियोजनाओं के चयन में किसे मापदण्ड में शामिल नहीं किया गया है?

(A) पीने के पानी की अत्यधिक कमी

(B) जल संसाधनों का अत्यधिक दोहन

(C) अवक्रमित भूमि की उपलब्धता

(D) वाटरशेड भूमि का सुनिश्चित सिंचाई में शामिल होना

उत्तर-(D) 


110. वाटरशेड परियोजना की बहुस्तरीय पद्धति में कितने सार होते हैं ?

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) दो

उत्तर- (A)


111. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत मातृत्व अवकाश भत्ता पाने की पात्रता क्या है ?

(A) एक वर्ष में कम से कम 60 दिन मजदूरी

(B) एक वर्ष में कम से कम 75 दिन मजदूरी

(C) एक वर्ष में कम-से-कम 50 दिन मजदूरी कार्य

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C) 


112. आम आदमी बीमा योजना के अन्तर्गत आवेदक की आयु.......के मध्य होनी चाहिए।

(A) 20, 50

(B) 18,58

(C) 19,59

(D) 18,59

उत्तर- (B)


113. पात्रता रखने वाले स्व-सहायता समूह को परिक्रामी निधि रूप में कितनी राशि दिए जाने का प्रावधान है ?

(A) रु.20,000

(B) रू 15,000

(C) रू. 25,000

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B)



114. इंदिरा आवास योजना के संबंध में निम्न में से क्या सही नहीं -

(A) यह अब प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से जाना जाता है।

(B) गृह निर्माण लागत को रू 75,000 से बदलकर रू 1.25 लाख किया गया।

(C) मैदानी क्षेत्रों में गृह निर्माण हेतु रू 70,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है।

(D) पहाड़ी क्षेत्रों में गृह निर्माण हेतु रू 80,000 की वित्तीय सहायता दी जाती है।

उत्तर- (B)


115. मनरेगा के अन्तर्गत एक आवेदक के कार्य की माँग करने के कितने दिनों के बाद वह बेरोजगारी भत्ता पाने का अधिकारी बनता है?

(A) 7 दिन

(B) 15 दिन

(C) 30 दिन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B)


116. मनरेगा के अन्तर्गत छ.ग. में सूखा-प्रभावित क्षेत्रों में एक परिवार कितने दिनों का रोजगार प्राप्त कर सकता है ?

(A) 100 दिन

(B) 150 दिन

(C) 200 दिन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (C)


117. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत राज्य का वित्तीय अंशदान क्या है?

(A) 50 प्रतिशत

(B) 40 प्रतिशत

(C) 60 प्रतिशत

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं। 


118. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत शौचालय के निर्माण के लिए कितनी राशि प्रमाणित व्यय के लिए दी जाती है?

(A) रू 12,000

(B) रू 15,000

(C) रू 13,000

(D) उपर्युक्त में से कोई नही

उत्तर-(A) रू 12,000 .



119. सामुदायिक निवेश कोष से स्व-सहायता समूहों को आजीविका के लिए कितनी राशि का ऋण दिया जा सकेगा?

(A) रू 50,000

(B) रू75,000

(C) रू 1,00,000 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर-(D) 


120. भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण करने के लिए नक्सली जिलों के लिए क्या मापदण्ड निर्धारित किया गया है?

(A) कम से कम 250 लोग बसावट वाले गांव

(B) कम से कम 100 लोग बसावट वाले गांव

(C) कम से कम 500 लोग बसावट वाले गांव

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (B) 



भाग 1भाग 2भाग 3भाग 4


सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) 2017 - प्रश्न पत्र ( Question Paper ) 【Part - 3】


भाग - 3

(आजीविका)


61. पदेन सदस्यता के विषय में सही क्या है ? 

1. समस्त सरपंच, जनपद पंचायत के पदेन सदस्य होते हैं।

2. 20%, सरपंच जनपद पंचायत के पदेन सदस्य होते हैं।

3. जनपद पंचायत के समस्त अध्यक्ष, जिला पंचायत के पदेन सदस्य होते हैं।

4. जनपद पंचायत के 20% अध्यक्ष, जिला पंचायत के पदेन सदस्य होते हैं।

(A) 1 और 2

(B) 2 और 3

(C) 3 और 4

(D) 1 और 4

उत्तर- (B)


62. ग्राम पंचायत के सरपंच के प्रत्यावर्तन के विषय में सही क्या है।

1. गुप्त मतदान द्वारा

2. खुला मतदान द्वारा 

3. ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों के बहुमत से

4. ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों के 2/3 बहुमत से

5. ग्राम पंचायत के समस्त मतदाताओं के बहुमत से

(A) 1 और 3

(B) 2 और 4

(C) 1 और 5

(D) 2 और 3

उत्तर- (C)


63. जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ता पारित करने के विषय में सही क्या है ?

1. प्रस्ताव कुल सदस्यों के स्पष्ट बहुमत से पारित होना चाहिए ।

2. प्रस्ताव कुल सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित होना चाहिए ।

3. प्रस्ताव उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से पारित होना चाहिए ।

4. प्रस्ताव उपस्थित तथा मतदान करने वाले सदस्यों के 3/4 बहुमत से पारित होना चाहिए।

5. ऐसे सम्मेलन की अध्यक्षता, जनपद पंचायत का अध्यक्ष करेगा।

6. ऐसे सम्मेलन की अध्यक्षता, एक शासकीय अधिकारी करेगा ।

(A) 1, 3 और 5

(B) 2, 3 और 5

(C) 1, 4 और 6

(D) 2, 4 और 6

उत्तर- (D)


64. निम्न में से कौन-से कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा किए जाते हैं ?

1. स्वच्छता

2. सफाई

3. सार्वजनिक नौघाटों का प्रबंध ग्रामीण सड़क का निर्माण

4. ग्रामीण सड़क का निर्माण

5. जनसाधारण के बीच सामान्य चेतना की वृद्धि करना

6. एकीकृत ग्रामीण विकास

(A) 1, 2, 3 और 4

(B) 2, 3, 4 और 6

(C) 1, 2, 4 और 5

(D) 2, 3, 5 और 6

उत्तर- (C)


65. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उचित मूल्य की दुकान की स्थापना, रख-रखाव और देख-रेख का कार्य कौन करता है ?

(A) ग्राम पंचायत

(B) जनपद पंचायत के निर्देश पर ग्राम पंचायत 

(C) जिला पंचायत के निर्देश पर ग्राम पंचायत

(D) राज्य सरकार के निर्देश पर ग्राम पंचायत

उत्तर- (A)


66. विभिन्न कार्यक्रमों के अधीन हितग्राहियों के चुनाव का अनुमोदन कौन करता है ?

(A) ग्राम सभा

(C) जनपद पंचायत

(B) ग्राम पंचायत

(D) जिला पंचायत

उत्तर- (A)


67. पंचायत वनों के संरक्षण की जिम्मेदारी किसकी हैं?

(A) वन विभाग

(B) ग्राम पंचायत

(C) जनपद पंचायत

(D) जिला पंचायत

उत्तर- (B)


68. ग्राम पंचायत क्षेत्र के भीतर समाविष्ट किसी...........से संबंधित निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत व्यक्तियों से मिलकर बनने वाला कोई निकाय ग्राम सभा है ।

1. आदर्श ग्राम

2. वन ग्राम

3. राजस्व ग्राम

4. अनुसूचित ग्राम

(B) 2 या 3

(A) 1 या 3

(D) 2 या 4

(C) 1 या 4

उत्तर- (B)


69. किसी ग्राम सभा की गणपूर्ति के विषय में सही क्या है? 

1. ग्राम सभा की कुल संख्या का 1/10

2. ग्राम सभा की कुल संख्या का 1/3

3. ग्राम सभा की कुल संख्या का 1/2 

4. ग्राम सभा में उपस्थित संख्या में 1/10 महिला

5. ग्राम सभा में उपस्थित संख्या में 1/3 महिला

6.ग्राम सभा में उपस्थित संख्या में 1/2 महिला 

7. सरपंच, उपसरपंच और पंच गणपूर्ति के लिए जवाबदेह होते है।

(A) 1, 4 और 7 

(C) 3, 6 और 7 

(B) 2, 5 और 7 

(D) 1, 5 और 7

उत्तर- (D)


70. ग्राम सभा के संदर्भ में सही क्या है?

1. ग्राम सभा की बैठकों की अध्यक्षता सरपंच करेगा

2. सरपंच की अनुपस्थिति में उपसरपंच बैठक की अध्यक्षता करेगा।

3. सरपंच और उपसरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम पंचायत का वरिष्ठ पंच बैठक की अध्यक्षता करेगा।

4. सरपंच और उपसरंपच की अनुपस्थिति में ग्राम सभा का वरिष्ठ सदस्य बैठक की अध्यक्षता करेगा।

5. सरपंच और उपसरपंच की अनुपस्थिति में बैठक में उपस्थित सदस्यों के बहुमत से चुना गया ग्रामसभा का सदस्य बैठक की अध्यक्षता करेगा।

6. सरपंच और उपसरपंच की अनुपस्थिति में महिला पंच बैठक की अध्यक्षता करेगी।

(A) 1, 2 और 3

(B) 1, 2 और 4

(C) 1, 2 और 5

(D) 1, 2 और 6

उत्तर- (C)


71. वार्षिक कार्य-योजना, हितग्राहियों का चयन, वार्षिक बजट, लेखा संपरीक्षा प्रतिवेदन, वार्षिक लेखा तथा प्रशासनिक प्रतिवेदन पर प्रस्ताव ग्राम सभा पारित कर सकती है, यदि

(A) ग्राम सभा में सरपंच उपस्थित हो

(B) ग्राम सभा में सरपंच और उपसरपंच उपस्थित हों

(C) ग्राम सभा में सरपंच उपसरपंच और समस्त पंच उपस्थित हों

(D) ग्राम सभा में गणपूर्ति उपस्थित हो

उत्तर- (D)


72. ग्राम पंचायत की स्थायी समितियों के विषय में सही क्या है ?

1. ग्राम पंचायत में अधिकतम तीन स्थायी समितियाँ होती है।

2. ग्राम पंचायत में अधिकतम पाँच स्थायी समितियाँ होती है।

3. एक व्यक्ति अधिकतम दो समिति का सदस्य बन सकता है

4. एक व्यक्ति अधिकतम तीन समिति का सदस्य बन सकता है।

5. ग्राम पंचायत स्थायी समितियों पर नियंत्रण रखती है।

6. ग्राम सभा स्थायी समितियों पर नियंत्रण रखती है।

(A) 1, 3 और 5

(B) 1, 4 और 6

(C) 2, 3 और 5

(D) 2, 4 और 6

उत्तर- (C)


73. जनपद पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति के विषय में सही क्या है ?

1. इसके सदस्य जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा नामित किए जाते हैं।

2. इसके सदस्य जनपद पंचायत द्वारा चुने जाते हैं।

3. यह वार्षिक बजट और लेखाओं पर विचार करती है।

4.अन्य समितियों के सभापति इसके सदस्य होते हैं।

5. विधायक, जो जनपद पंचायत के सदस्य हैं, समिति के पदेन सदस्य होते हैं।

6. यह जनजाति कल्याण विषय पर विचार करती है।

(A) 1, 2, 3 और 4

(B) 2, 3, 4 और 5

(C) 3, 4, 5 और 6

(D) 1, 4, 5 और 6

उत्तर- व्यापम द्वारा विलोपित


74. जिला पंचायत की शिक्षा समिति के विषय में सही क्या है?

1. जिला पंचायत का अध्यक्ष इसका सभापति होता है।

2. जिला पंचायत का उपाध्यक्ष इसका सभापति होता है।

3. समिति के सदस्य सभापति का चुनाव करते हैं।

4. समिति में एक महिला सदस्य का होना आवश्यक है।

5. समिति में एक अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्य का होना आवश्यक है।

6. समिति में अन्य पिछड़ा वर्ग का एक सदस्य होना आवश्यक है।

(A) 1,4 और 6

(B) 2, 5 और 6

(C) 3, 4, और 5

(D) 2, 4 और 5

उत्तर - (D)


75. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का

सूची 1
(जिलापंचायत की समितियां)
सूची 2
(कार्य)
1. कृषि समिति a. मितव्ययता और अल्प बचत
2. शिक्षा समिति b. ग्रामीण जल प्रदाय
3. संचार एवं संकर्म समिति c. सामोच्च बंधान
4. सहकारिता एवं उद्योग समिति d. स्वास्थ्य एवं स्वच्छता

(A) a=1, b=3, c=4, d=2

(B) a=3, b=2, c=1, d=4

(C) a=4, b=3, c=1, d=2

(D) a=2, b=4, c=3, d=1

उत्तर - (C)


76. सरस्वती साइकिल योजना के बारे में सही क्या है?

1. साइकिल, छात्राओं को निःशुल्क दी जाती है।

2. यह समस्त शालाओं में अध्ययनरत छात्राओं को दी जाती है।

3. यह कक्षा IX में प्रवेशित छात्राओं को दी जाती है।

4. यह अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को दी जाती है।

5. यह अन्य पिछड़े वर्ग की छात्राओं तथा सामान्य वर्ग की गरीब छात्राओं को दी जाती है। 6. यह हायर सेकन्डरी कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को दी जाती है।

(A) 1, 2, 3 और 4

(B) 1,3,5 और 6

(C) 1, 2, 4 और 6

(D) 1, 3, 4 और 5

उत्तर - (D)


77. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संदर्भ में सही क्या है/हैं?

1. राज्य में भोजन का अधिकार अधिनियम विधानसभा में पारित किया गया है।

2. प्रति इकाई प्रति किलो रू 1 की दर से 7 किलो चावल दिया जाता है।

3. जनजाति क्षेत्रों में आयोडीनयुक्त नमक मुफ्त दिया जाता है।

4. जनजाति क्षेत्रों में प्रति किलो रू5 की दर से 2 किलो चना दिया जाता है।

(A) 1

(B) 1 और 2

(C) 1, 2 और 3

(D) 1, 2, 3 और 4

उत्तर - (D)


78. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना छ.ग. में फरवरी 2008 में लागू की गई। प्रथम चरण में यह राज्य के 11 जिलों में लागू किया गया। निम्न सूची में से कौन-से जिले इसमें सम्मिलित नहीं थे?

(A) बस्तर, बिलासपुर, दन्तेवाड़ा धमतरी

(B) जशपुर, कोंकेर, कबीरधाम, कोरिया

(C) रायपुर, कोरबा, महासमुन्द

(D) रायगढ़, राजनांदगांव, सरगुजा

उत्तर - (C)


79. यक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित प्रश्न पत्र (हरिराम पटेल) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के संदर्भ में क्या सही नहीं है?

1. व्यक्तियों को वर्ष में कम-से-कम 150 दिन का राजगार दिया जाता

2. यह अकुशल शारीरिक श्रम से संबंधित है।

3. मजदूरी का भुगतान बैंक या डाकघर बचत खाता के माध्यम से किया जाता है।

4. मजदूर और सामग्री का अनुपात 50/50 होता है।

5. माँग करने पर एक सप्ताह के भीतर रोजगार दिया जाता है।

6. मनरेगा लोकपाल की व्यवस्था की गई है।

(A) 1 और 2

(B) 3 और 6

(C) 4 और 5

(D) 1 और 6

उत्तर - (C)


80. प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय में सही क्या हैं ?

1. आर्थिक-सामाजिक जनगणना 2011 के आधार पर हितग्राहियों का चयन किया जाता है।

2. बेघर लोगों को मकान के लिए राशि दी जाती है। 

3. पिछड़ी जाति और भिखारियों को मकान के लिए राशि दी जाती

4. राशि किस्तों में दी जाती है।

(A) 1

(B) 1 और 2

(C) 1, 2 और 3

(D) 1, 2, 3 और 4

उत्तर - (D)


81. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के पंचसूत्र में क्या सुमेलित नहीं है ?

(A) नियमित साप्ताहिक बैठक

(B) नियमित साप्ताहिक बचत

(C) नियमित साप्ताहिक निवेश

(D) नियमित साप्ताहिक लेखा संधारण

उत्तर- (C)


82. 73 वें सांविधानिक संशोधन के विषय में क्या सही हैं ?

1. पंचायती राज व्यवस्था को सांविधानिक स्वरूप दिया गया।

2. पंचायती राज व्यवस्था को वैधानिक स्वरूप दिया गया।

3. संविधान में एक नई अनुसूची जोड़ी गई ।

4. इस संशोधन के कारण संविधान में 15 अनुच्छेदों की वृद्धि हुई।

5. प्रजातंत्र को तीसरे स्तर पर लागू किया गया।

(A) 1, 4 और 5

(B) 2, 3 और 4

(C) 1, 3 और 5

(D) 2.4 और 5

उत्तर- (C)


83. सूची-1 को सूची-2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची 1
(अनुच्छेद)
सूची 2
(प्रावधान)
1. 243 कa. पंचायत की संरचना
2. 243 खb. सीटो का आरक्षण
3. 243 गc. पंचायतों का गठन
4. 243 घd. ग्राम सभा

(A) a=1, b=3, c=2, d=4

(B) a=2, b=4, c=1, d=3

(C) a=3, b=4, c=2, d=1

(D) a=4, b=2, c=1, d=3

उत्तर- (C)


84. भारत के संविधान का 73 वाँ संशोधन अधिनियम निम्नलिखित में से भारत के संविधान में कौन-सा भाग अन्तक्षेपित करता है?

(A) IX वाँ

(B) X वाँ

(C) XI वाँ

(D) XII वाँ

 उत्तर- (A)


85. राज्य वित्त आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सही है 

(A) भारत के संविधान के 73 वें संशोधन अधिनियम में इसके गठन किए जाने का प्रावधान है।

(B) इसका गठन राज्य के राज्यपाल द्वारा किया जाता है।

(C) यह राज्य के राज्यपाल को पंचायतों की आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु उपाय अनुशंसित कर सकता है।

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर- (D)


86. छग. पंचायती राज अधिनियम में कितनी धाराएँ. अध्याय और अनुसूचियों है ?

(A) 162 धाराएँ. 45 अध्याय और 1 अनुसूची

(B) 152 धाराएँ, 35 अध्याय और 2 अनुसूची

(0) 142 धाराएँ. 25 अध्याय और 3 अनुसूची

(D) 132 धाराएँ. 15 अध्याय और 4 अनुसूची

उतर- (D)


87.  छ.ग. पंचायती राज अधिनियम का अध्याय XIVA किससे संबंधित है?

(A) निर्वाचन का संचालन

(B) पंचायतों के कामकाज का संचालन तथा पंचायत के सम्मिलन की प्रक्रिया

(C) पंचायतों की निधि और उसकी सम्पत्ति

(D) अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायतों के लिए विशिष्ट उपबंध

उत्तर- (D)


88. सूची-1 को सूची -2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची 1
(अनुच्छेद)
सूची 2
(प्रावधान)
1. धारा 37 a. पंचायत के पदाधिकारियों का निलंबन
2. धारा 38b. सीटो के पदाधिकारियों का हटाया जाना
3. धारा 39c. रिक्तियों का भरा जाना
4. धारा 40d. पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा त्यागपत्र

(A) a=3, b=4, c=2, d=1

(B) a=2, b=3, c=1, d=4

(C) a=1, b=3, c=2, d=4

(D) a=4, b=2, c=1, d=3

उत्तर-(A)


89. सूची-1 को सूची -2 से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची 1
(अनुच्छेद)
सूची 2
(प्रावधान)
1. अनुच्छेद 1 a. धारा 77 की उपधारा (2)
2. अनुच्छेद 2b. धारा 80
3. अनुच्छेद 3c. धारा 77 की उपधारा (1)
4. अनुच्छेद 4d. धारा 53 की उपधारा (1)

(A) a=3, b=2, c=3, d=1

(B) a=1, b=4, c=2, d=3

(C) a=3, b=1, c=4, d=2

(D) a=2, b=3, c=1, d=4

उत्तर- (D)


90. जिला पंचायत की संरचना के संदर्भ में क्या सही नहीं है?

1. निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित किए गए सदस्य

2. लोकसभा के समस्त ऐसे सदस्य जो संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं, पूर्णतः या अंशत जिले के भाग है

3. राज्य से निर्वाचित राज्यसभा के समस्त ऐसे सदस्य जिनका नाम जिले की मतदाता सूची में प्रकाशित है।

4. राज्य विधानसभा के समस्त सदस्य जो उस जिले से निर्वाचित हुए हैं।

5. जिले की जनपद पंचायतों के समस्त सदस्य अध्यक्ष

(A) 1,2 और 3

(B) 2, 3 और 4

(C) 3, 4 और 5

(D) 1.4 और 5

उत्तर- (B) 



भाग 1भाग 2भाग 3भाग 4