4/02/2021

भारतीय संविधान के स्त्रोत –Sources of Indian Constitution



भारतीय शासन अधिनियम, 1935

  • संघीय व्यवस्था (Federal System)
  • राज्यपाल का कार्यालय (Governor’s Office)
  • न्यापालिका ( the Judiciary)
  • आपातकालीन उपबंध (Emergency Provisions)
  • लोक सेवा आयोग (Public Service Commission)
  • शक्तियों के वितरण की तीन सूचियाँ (Three lists of distribution of powers)


ब्रिटेन

  • संसदीय व्यवस्था (Parliamentary System)
  • मंत्रिमंडल प्रणाली (Cabinet System)
  • विधायी प्रक्रिया (Legislative Process)
  • राज्याध्यक्ष का प्रतीकात्मक या नाममात्र का महत्त्व (Symbolic or nominal importance of the Head of State)
  • एकल नागरिकता (Single Citizenship)
  • परमाधिकार रिटें (Prerogative Writs)
  • द्विसदनवाद (Bicameralism)
  • संसदीय विशेषाधिकार (Parliamentary Privileges)


अमेरिका

  • मौलिक अधिकार (Fundamental Rights)
  • न्यापालिका की स्वतंत्रता (Independence of Judiciary)
  • न्यायिक पुनरीक्षण या पुनर्विलोकन का सिद्धांत (The Principle of Judicial Review)
  • महाभियोग (Impeachment)
  • उपराष्ट्रपति का पद (The Post of Vice-President)


आयरलैंड

  • राज्यसभा के लिए सदस्यों का नामांकन (Nominations of members of the Council of States)
  • राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत (Directive Principles of State Policy)
  • राष्ट्रपति की निर्वाचन पद्धति (Method of President’s election)


कनाडा

  • केंद्र द्वारा राज्य के राज्यपालों की नियुक्ति (Appointment of state’s governors by the Centre)
  • सशक्त केंद्र के साथ संघीय व्यवस्था (Federal system with a powerful Centre)
  • उच्चतम न्यायालय का परामर्शी न्याय-निर्णयन (Advisory jurisdiction of the Supreme Court)
  • अवशिष्ट शक्तियों का केंद्र में निहित होना (Vesting of Residuary powers in the Centre)


फ्रांस

  • गणतंत्रात्मक ढाँचा (Republic Structure)
  • स्वतंत्रता समता और बंधुता के आदर्श (Ideals of Liberty, Equality and Fraternity)


ऑस्ट्रेलिया

  • समवर्ती सूची (Concurrent List)
  • संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक (Joint sitting of both houses of Parliament)
  • व्यापार वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता (Freedom of trade commerce and intercourse)


जर्मनी

  • आपातकाल के समय मूल अधिकारों का स्थगन (Suspension of Fundamental Rights during emergency)


दक्षिणी अफ्रीका

  • राज्यसभा के सदस्यों का निर्वाचन (Election of the members of Rajya Sabha)
  • संविधान संशोधन की प्रक्रिया (Procedure of Amendment in the Constitution)


सोवियत संघ

  • प्रस्तावना में सामजिक, आर्थिक और राजनीति न्याय का आदर्श (Ideal of Social, Economic and Political justice in Preamble)
  • मौलिक कर्तव्य (Fundamental Duties)


जापान

  • विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया (Procedure established by law