सुबानसिरी लोअर जल विद्युत परियोजना Subansiri Project



सुबानसिरी लोअर जल विद्युत परियोजना अरूणाचल प्रदेश तथा असम की सीमा पर उत्तरी लखीमपुर के निकट गेरूका मुख में ब्रह्मपुत्र नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी सुबनसिरी पर प्रारम्भ की गई है। यह रन-ऑफ रिवर परियोजना है। नदी बेड स्तर से बांध की ऊंचाई 116 मीटर है, तथा कुल लम्बाई 7102 मीटर है ।


परियोजना का विकास :

वर्ष 2003 में, सुबनसिरी नदी पर केंद्र ने सुबनसिरी लोअर हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के निर्माण की अनुमति दी थी, जिसे 2005 में शुरू किया गया था। परंतु विरोध की वजह से वर्ष 2011 से अक्टूबर 2019 तक स्थानीय लोगों के विरोध के चलते रुका हुआ था। दिसंबर, 2020 में नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) द्वारा जारी एक सूचना के अनुसार सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना को मार्च, 2022 तक प्रारंभ किया जाना था।


विद्युत उत्पादन :

सुबानसिरी परियोजना में 250 मेगावाट क्षमता के फ्रांसेस टरबाइन की 8 यूनिटों को शामिल किया गया है। सुबानसिरी लोअर जल विद्युत परियोजना कुल क्षमता 2000 मेगावाट (8 x 250) है। इस वजह से सुबानसिरी परियोजना भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है।