छत्तीसगढ़ का बजट 2023-24 - Budget Chhattisgarh



छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 मार्च 2023 को कुल एक लाख 21 हजार 161 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह आकार के लिहाज से यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है। 
मुख्यमंत्री के ब्रीफकेस में गौठान में निर्मित गोबर पेंट से छत्तीसगढ़ महतारी एवं कामधेनु का भित्तिचित्र उकेरा गया था।  
 
स क्र. मद
1. राजस्व व्यय 85%
2.. पूंजीगत व्यय 15%
3. अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के लिए व्यय  33%
4.. अनुसूचित जाति क्षेत्र के लिए व्यय 12%
5. सामाजिक क्षेत्र में व्यय 41%
6. आर्थिक क्षेत्र में व्यय 36


सामाजिक क्षेत्र पर व्यय के मुख्य अवयव

स क्र.मद
1.स्कूली शिक्षा16.1%
2..अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास25.5%
3.स्वाथ्य6.4%
4.महिला एवं बाल विकास2.2%



आर्थिक क्षेत्र पर व्यय के मुख्य अवयव

स क्र.मद
1.खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति5.3%
2..पंचायत एवं ग्रामीण विकास8.5%
3.लोक निर्माण6.3%
4.सिंचाई3.0%


बजट के प्रमुख बिंदु :

  • शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता। रोजगार एवं पंजीयन केन्द्र में पंजीकृत कक्षा 12वीं पास 18 से 35 वर्ष के युवा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 02 लाख 50 हजार से कम होगी, उन्हें अधिकतम 02 वर्ष तक 2500 रू. प्रति माह की दर से बेरोजगारी भत्ता प्रदान की जाएगी। इसके लिए 02 सौ 50 करोड़ का नवीन मद में प्रावधान किया गया।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार किया गया एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया
  • विद्यालयों में कार्यरत सफाई कर्मियों के लिए 2800 रुपए प्रतिमाह 
  • हाेमगार्ड का वेतन 6300-6420 प्रतिमाह करने की घोषणा
  • मुख्यमंत्री ने की नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा की गई
  • 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे
  • राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी
  • 23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान किया गया
  • मनेंद्रगढ़ ,जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज
  • शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी, 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा
  • मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया को 1800 मिलेगा
  • ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा
  • राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होमगार्ड के मानदेय में वृद्धि
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी 25000  की जगह 50 हजार मिलेगा
  • रीपा  का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना
  • उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी
  • छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए 25 करोड़ का प्रावधान किया गया
  • राज्य के राजस्व में वृद्धि हेतु किये गये सकारात्मक प्रयासों के फलस्वरूप राज्य के राजस्व में 26 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित है।

Chhattisgarh Budget 2023-24 - DOWNLOAD PDF