4/27/2018

छत्तीसगढ़ के साहित्यकार एवं कला संबंधित प्रश्नोत्तरी


छत्तीसगढ़ (vyapam) फूड इस्पेक्टर, हॉस्टल वार्डन एवं छत्तीसगढ़ पटवारी 2018 के लिए कंप्यूटर संबंधित प्रश्नोतरी:

छत्तीसगढ़ के कौन से कलाकार देश के प्रसिद्ध ख्यातिलब्ध मृदंग वादक थे ?
-ठाकुर लक्ष्मण सिंह

ध्रुपद गायन में देश के ख्यातिलब्ध कलाकार थे-
-भैराप्रसाद श्रीवास्तव

छत्तीसगढ़ में ‘बाजा मास्टर’ के नाम से प्रसिद्ध हारमोनियम वाद्य के प्रसिद्ध वादक थे
-पं पचकौड़ प्रसाद पाण्डेय

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार झितरूराम किस कला शिल्प में दक्ष है ?
-काष्ठ शिल्प

नारायणपुर के ग्राम गढ़-बंगाल के प्रसिद्ध काष्ठ शिल्पकार निम्नलिखित में कौन नहीं है ?
-पंड़ी,मोडे़,बोड़कु

नवलदास मानिकपुरी किस क्षेत्र से जुड़े कलाकार हैं ?
-लोक गायन

झुमुकदास व निहायिक दास किस नाचा पार्टी के प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार हैं ?
-सत्य कबीर नाचा पार्टी

महाराणा प्रताप, अफजल खां की तलवार, गांधी जी की नजर में हिन्दी आदि रचनाएं निम्न में किसकी है।
-घनश्याम सिंह गुप्त

शतदल तथा अश्रुदल काव्य संकलन किस रचनकार की कृति है।
-पदुमलाल पुन्नालाल

1910 में राष्ट्रबंधु नामक पत्रिका किसने प्रारंभ की ?
-ठा. प्यारेलाल

हालैण्ड की स्वतंत्रता का इतिहास छत्तीसगढ़ के किस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने लिखा है।
-बैरिस्टर छेदीलाल

स्वदेशी आंदोलन और बायकाट किनकी प्रसिद्ध कृति है।
-पं माधवराव सप्रे

छत्तीसगढ़ की प्रथम समीक्षात्मक रचना साहित्य अऊ साहित्यकार के लेखक है।
-विनय कुमार

ये बस्तर में हिन्दी के प्रथम साहित्यकार थे तथा देश में हिन्दी गजेटियर जैसी रचना के जनक थे। इनकी रचना बस्तर भूषण 20वीं शताब्दी के प्रारंभिक दौर के बस्तर के संबंध में एक दस्तावेज है ।
-पं. केदारनाथ ठाकुर

छत्तीसगढ़ का प्रथम श्लोकबद्ध महाकाव्यमय इतिहास कोसलानंद महाकाव्य की रचना सन् 1664 में किस विद्वान ने की थी।
-गंगाधर मिश्र

मोला गुरू बनई लेते नामक छत्तीसगढ़ी प्रहसन के लेखक हैं।
-डाॅ. नरेन्द्र देव वर्मा

तार सप्तक के प्रथम प्रतिष्ठित कवि हैं। उनकी प्रथम कहानी खलील काका 1936 में प्रकाशित हुई थी। क्रांतिकारी कवियों में निराला के बाद इन्हीं का स्थान है। इनकी जन्म भूमि श्योपुर कला (ग्वालियर) थी किंतु उन्होंने छत्तीसगढ़ को अपनी कर्मभूमि बनाया, वे थे-
-गजानन माधव मुक्तिबोध

पंडित सुंदरलाल शर्मा के नेतृत्व में स्थापित छत्तीसगढ़ की प्रथम साहित्यक संस्था कवि समाज की स्थापना किस नगर में हुई थी।
-राजिम

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार झितरूराम किस कला शिल्प में दक्ष है।
-मिट्टी शिल्प

प्रसिद्ध लोकनाट्य कारी के निर्देशक कौन थे ?
-रामचंद्र देशमुख

उस जनजाति में बिंदरी, नवाखाई, जवांरा, आदि पर्व होते हैं इनमें मंगनी विवाह, राजी-बाजी विवाह प्रचलित हैं। इनकी मूल बोली भरनोटी या भरियाटी है।
-भारिया जनजाति

छत्तीसगढ़ में सावन मास के हरेली अमावस्या को लेकर भादो मास की पूर्णिमा तक कौन सा नृत्य किया जाता है।
-गेंडी नृत्य

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का कौन सा ग्राम मृत्तिका शिल्प का प्रमुख केन्द्र माना जाता है।
-भदरीपाली

महानदी के किनारे बसें गांवों में विभिन्न पौराणिक चित्र बनोन वाले चितेरे कलाकार दीवारों पर विस्तृत चित्र कथाएं बनाते हैं जिसे किस लोकचित्र शैली के नाम से जाना जाता है।
-बालपुर चित्रकला

छत्तीसगढ़ का संगीत शिखर पुरूष किसे माना जाता है।
-विष्णुकृष्ण जोशी