9/06/2022

बालवाड़ी योजना क्या है ? CG Balwadi Scheme

छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना (Chhattisgarh Balwadi Yojana) की सुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 सितंबर, 2022 को की। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सुरु किये गए इस योजना का उद्देश्य नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों के सिखने एवं समझने की क्षमता में विकास करना है। जिसके लोए राज्य में स्थित 6536 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 5173 को बालवाड़ी में बदल दिया गया है।


इस योजना को "जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शिक्षा के गाड़ी" थीम के साथ सुरु किया गया।


किनका दाखिला (Admission ) होगा ?

इसमे 5 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों का दाखिला होगा। बालवाड़ीयों में बच्चों को खेल-खेल में सिखने एवं समझने की क्षमता का विकास करवाया जाएगा जिससे वे स्कूल के माहौल के लिए तैयार हो सके। 


कौन शिक्षा देगा ?

राज्य के सभी बालवाड़ीयों में आंगनबाड़ी सहायिका के अलावा संबंद्ध प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी। जिस सहायक शिक्षक की नियुक्ति होगी उसे प्रति माह ₹500 अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा।