छत्तीसगढ़ (CG) की जनजातियों (TRIBE) से संबंधित 10 MCQ प्रश्न, जो CGPSC स्तर के हैं:
1. छत्तीसगढ़ की किस जनजाति में ‘घोटुल’ संस्था प्रचलित है?
A) गोंड
B) बैगा
C) मुरिया
D) कोरकू
उत्तर: C) मुरिया
2. ‘लुगरा’ नृत्य किस जनजाति से संबंधित है?
A) हल्बा
B) बिरहोर
C) उरांव
D) गोंड
उत्तर: A) हल्बा
3. छत्तीसगढ़ की किस जनजाति को 'वनवासी राम के वंशज' माना जाता है?
A) गोंड
B) बैगा
C) कोरवा
D) कमार
उत्तर: A) गोंड
4. बैगा जनजाति के लोग किस प्राचीन पेशे में माहिर माने जाते हैं?
A) बुनकरी
B) लोहे का कार्य
C) पारंपरिक औषधि (जड़ी-बूटी)
D) नृत्य और गीत
उत्तर: C) पारंपरिक औषधि (जड़ी-बूटी)
5. 'झारसुगड़ा' और 'सिहावा' क्षेत्र में किस जनजाति की प्रमुखता है?
A) पहाड़ी कोरवा
B) उरांव
C) भुंजिया
D) बिरहोर
उत्तर: C) भुंजिया
6. छत्तीसगढ़ में ‘तुरही’ और ‘बांसुरी’ वाद्ययंत्र किस जनजाति में लोक संगीत का हिस्सा हैं?
A) कमार
B) उरांव
C) मंझी
D) मुरिया
उत्तर: D) मुरिया
7. छत्तीसगढ़ की किस जनजाति को 'आदि मानव' कहा जाता है?
A) बिरहोर
B) कमार
C) कोरवा
D) बैगा
उत्तर: C) कोरवा
8. अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या की दृष्टि से छत्तीसगढ़ में किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक है?
A) गोंड
B) उरांव
C) भुंजिया
D) मंझी
उत्तर: A) गोंड
9. छत्तीसगढ़ में कितनी जनजातियाँ विशेष पिछड़ी जनजातियों (PVTG) की श्रेणी में आती हैं?
A) 2
B) 3
C) 5
D) 7
उत्तर: C) 5
(कोरवा, पहाड़ी कोरवा, कमार, बिरहोर, अबुझमाड़िया)
10. अबुझमाड़ क्षेत्र की अबुझमाड़िया जनजाति मुख्यतः किस जिले में निवास करती है?
A) बस्तर
B) नारायणपुर
C) दंतेवाड़ा
D) कांकेर
उत्तर: B) नारायणपुर