छत्तीसगढ़ के प्रमुख मंदिरों और उनके निर्माणकर्ता शासकों पर आधारित 10 MCQ प्रश्न –
1. महामाया मंदिर, रतनपुर का निर्माण किस शासक ने करवाया था?
A) रत्नदेव प्रथम
B) अन्नम देव
C) शिवगुप्त बलार्जुन
D) हरिहर देव
उत्तर: A) रत्नदेव प्रथम
2. दंतेश्वरी मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
A) कलचुरी वंश
B) मराठा शासक
C) बस्तर के अन्नम देव
D) सोमवंशी राजा
उत्तर: C) बस्तर के अन्नम देव
3. शिवरीनारायण मंदिर किस शासक द्वारा बनवाया गया था?
A) रत्नदेव द्वितीय
B) शिवगुप्त बलार्जुन
C) अन्नम देव
D) रघुनाथ सिंह
उत्तर: B) शिवगुप्त बलार्जुन
4. सिरपुर का लक्ष्मणेश्वर मंदिर किसने बनवाया था?
A) रत्नदेव प्रथम
B) वासटा देवी
C) हरिहर देव
D) बालार्जुन देव
उत्तर: B) वासटा देवी
5. खल्लारी माता मंदिर का ऐतिहासिक संबंध किससे माना जाता है?
A) गोंड शासकों से
B) सोमवंशी वंश से
C) स्थानीय ग्राम्य परंपरा से
D) मराठा प्रशासन से
उत्तर: C) स्थानीय ग्राम्य परंपरा से
6. राजीव लोचन मंदिर (राजिम) का निर्माण किस वंश ने करवाया?
A) गुप्त वंश
B) कलचुरी वंश
C) सोमवंशी वंश
D) मौर्य वंश
उत्तर: C) सोमवंशी वंश
7. कौन-सा मंदिर महानदी, पैरी और सोंढूर के संगम पर स्थित है?
A) महामाया मंदिर
B) शिवरीनारायण मंदिर
C) राजीव लोचन मंदिर
D) खल्लारी माता मंदिर
उत्तर: C) राजीव लोचन मंदिर
8. सिरपुर का बुद्ध विहार किसके काल में उन्नत हुआ था?
A) सम्राट अशोक
B) हर्षवर्धन
C) शिवगुप्त बलार्जुन
D) चंद्रगुप्त मौर्य
उत्तर: C) शिवगुप्त बलार्जुन
9. दंतेश्वरी मंदिर किस नदी के संगम पर स्थित है?
A) शंख और नल
B) इंद्रावती और शंखिनी
C) महानदी और पैरी
D) शिवनाथ और जोंक
उत्तर: B) इंद्रावती और शंखिनी
10. रतनपुर में महामाया मंदिर के अलावा किस अन्य देवी मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है?
A) भूतनाथ मंदिर
B) डोंगरगढ़ बमलेश्वरी
C) काली मंदिर
D) चंडी देवी मंदिर
उत्तर: A) भूतनाथ मंदिर