तुमान/तुम्माण, कटघोरा से १० किमी की दूरी पर स्थित एक छोटे गांव है। जो जिला मुख्यालय से ३० किमी दूर उत्तर-पश्चिम दिशा में है।
यह पाचीन शिव मंदिर है। जिसका निर्माण कलचुरि शासक रत्नराज / रत्नदेव प्रथम ( १०४५ ई. - १०६५ ई. ) के शासनकाल में हुआ था। यहाँ शिव मंदिर के अलावा, अन्य अवशेष भी वहाँ पाए जाते हैं।