फुलपाड़ जलप्रपात छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के मुख्यालय दंतेवाड़ा से 22 किमी दूर नकुलनार से आगे 13 किमी पालनार स्थित है, जहां से और 8 किमी का सफर तय कर फुलपाड़ पहुंचा जा सकता है।
इस जलप्रपात का नाम फुलपाड़ गांव के नाम से पड़ा और इस जलप्रपात का निर्माण बैलाडीला की घाटियों से बनी नदियों से हुआ है। जलप्रपात बारिश के दिनों में पूरे शबाब पर होता है। बैलाडीला पर्वत श्रृंखला से निकलने वाले मलगेर नाले का पानी प्रपात की चट्टानों से होकर इस जल प्रपात की सुंदरता में चार चांद लगा देती है।