5/15/2018

फुलपाड़ जलप्रपात दंतेवाड़ा - Fpadh Jalprapat

फुलपाड़ जलप्रपात छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के मुख्यालय दंतेवाड़ा से 22 किमी दूर नकुलनार से आगे 13 किमी पालनार स्थित है, जहां से और 8 किमी का सफर तय कर फुलपाड़ पहुंचा जा सकता है।

इस जलप्रपात का नाम फुलपाड़ गांव के नाम से पड़ा और इस जलप्रपात का निर्माण बैलाडीला की घाटियों से बनी नदियों से हुआ है। जलप्रपात बारिश के दिनों में पूरे शबाब पर होता है। बैलाडीला पर्वत श्रृंखला से निकलने वाले मलगेर नाले का पानी प्रपात की चट्‌टानों से होकर इस जल प्रपात की सुंदरता में चार चांद लगा देती है।