11/15/2019

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक में 15 नवम्बर, 2019 को सरकार ने स्वास्थ्य योजना शुरू करने का फैसला लिया। यह योजना ट्रस्ट मोड पर कार्य करेगी।
इसके अंतर्गत 20 लाख रुपये तक का इलाज किया सकता है। इस नई योजना में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल परिवार के साथ ही सभी प्राथमिकता और अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार 5 लाख रूपए अन्य राशन कार्डधारी परिवार 50 हजार रूपए तक इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते है।

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना में समाविष्ट योजनाएं:
डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में राज्य में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाली सभी योजनाएं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संजीवनी सहायता कोष, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) योजना।

डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्रथमिक एवं अन्त्योदय राशन कार्ड धारी परिवार को 5 लाख तथा अन्य कार्ड धारी परिवार को 50 हजार तक की सहायता की जायेगी।