ऑस्कर 2020: विजेताओं को सूची


92वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 10 फरवरी, 2020 हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हुआ। फिल्म ‘पैरासाइट’ ऑस्कर जीतने वाली पहली गैर-अंग्रेजी फिल्म बन गई है। इस फिल्म को कुल चार अवॉर्ड - बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में मिले हैं।बेस्ट एक्टर काअवॉर्ड ‘जोकर’ के लिए वॉकिनफीनिक्स को मिला। वहीं, फिल्म ‘जूडी’ के लिए रिनी जेलवेगरबेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रोडक्शन में बनी ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार जीता।

ऑस्कर 2020: विजेताओं की पूरी सूची

  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: वाकीन फीनिक्स ( joker )
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : रेनी ज़ेल्वेगर ( Judy )
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक : बोंग जून-हो (Parasite)
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म: पैरासाइट/Parasite
  • सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्‍टर: ब्रैड पिट (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)
  • सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्ट्रेस: लॉरा डर्न (मैरिज स्टोरी)
  • सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग: मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन (फिल्म 1917)
  • सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म: टॉय स्टोरी
  • सर्वश्रेष्ठ सिनेमाटोग्राफी: फिल्म 1917
  • एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: हेयर लव
  • ऑरिजनल स्क्रीनप्ले: पैरासाइट