छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की कैबिनेट ने शनिवार ( 8 फरवरी, 2020) को बैठक में सरकारी सेवाओं की होम डिलीवरी (घर पहुंच) के लिये "मुख्यमंत्री मितान योजना" की घोषणा की।
योजना की शुरुवात अगस्त 2020 से होगी। योजना के पहलेचरण में छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों में सरकारी सेवाओं की घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस योजना के तहत 100 सरकरी सेवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, जाति प्रमाणपत्र, हर प्रकार की पेंशन संबंधी सुविधा, राशनकार्ड, बिजली बिल आदि की होम डिलीवरी की जाएगी। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा।
वर्ष 2018 में दिल्ली में ने 40 सरकारी सेवाओं की होम डिलीवरी योजना लॉन्च की थी। मध्यप्रदेश में "आपकी सरकार आपके द्वार" नामक योजना 26 जनवरी 2020 को शुरू की है। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे इंदौर में शुरू किया गया है।