जनगणना 2011 के अनुसार कारकू, डामोर, डामरिया एवं मवासी जनजाति के लोग कोरबा जिले में निवासरत् है। यह जानकारी आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा दी गयी है।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ में निवासरत इन जंकतियों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नही है। जल्द ही आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जनजाति का फोटो हैण्डबुक तैयार किया जाएगा।
डामोर औऱ डामरिया की बात करें तो इस नाम की जनजाति राजस्थान में निवासरत है। राजस्थान की कुल डामोर जनजाति का लगभग 98% राजस्थान की गुजरात से लगी सीमा में रहते है। डामोर जनजाति के लोगों को डामरिया भी कहा जाता है।