3/03/2017

मोर खीसा एप

मोर खीसा ( मोर - मेरा / My | खीसा - जेब / Pocket )एक मोबाइल एप्लीकेशन है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए २ जनवरी २०१७ में इस एप्लीकेशन को शुरू किया गया है। इस एप्लीकेशन का निर्माण चिप्स ने किया है।

इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से विभिन्न मोबाइल वालेट, बैंकिंग एप्लीकेशन और यू.पी.आई. एप्लीकेशन एक प्लेटफार्म पर इस्तेमाल कर सकते है।