4/03/2017

शबरी नदी पुल

शबरी नदी पर "शबरी नदी का पुल" छत्तीसगढ़ के कोंटा ( जिला - सुकमा ) और उड़ीसा के मोटू के बीच स्थित है जिसकी लंबाई लगभग 552 मीटर है ।

बरसात में कोंटा का संपर्क ओडि़शा से लगभग टूट जाता था क्योंकि बरसाती मौसम में शबरी नदी का जलस्तर चढ़ जाता है। किसी किसी साल तो गोदावरी नदी के बैकवाटर की गैरजरुरी बाढ़ से नुकसान उठाना पड़ जाता है। नाव भी खेना मुश्किल हो जाता है।

शबरी नदी पार ओडि़शा जाने के लिए सुकमा के झापराघाट और दोरनापाल में पहले ही दो पुल बनाए जा चुके हैं। 

छत्तीसगढ़ में परियोजनाएं:

छत्तीसगढ़ की सिंचाई परियोजनाएंबांगो बांधगंगरेल बांधतांदुला जलाशयकेलो परियोजनाबोधगघाट परियोजना अहिरन-खुटाघाट परियोजनाअरपा-भैसाझार परियोजनाकेलो परियोजना दुधवा बांध रुद्री बांधमुरुमसिल्ली बांधखुड़िया बांध