आभनेर / आमनेर नदी Abhner Nadi

आभनेर नदी का उद्गम कवर्धा के मैकल पर्वत श्रेणी से होता है। इसकी दो सहायक नदियां मुस्क और पिपरिया है। आभनेर नदी और मुस्क, पिपरिया नदी का संगम में खैरागढ़ स्थित है। आभनेर शिवनाथ नादी की एक सहायक नदी है। दुर्ग ज़िले के कौड़िया ग्राम पंचायत में आमनेर नदी का विलय शिवनाथ नदी में हो जाता है।


छत्तीसगढ़ के सिंचाई परियोजना के विकाश के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। 


इन्हे देखें:

छत्तीसगढ़ कि प्रमुख नदियाँ