धान बोनस तिहार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहको को बोनस बाटने को "तेंदूपत्ता बोनस तिहार" दिया गया है। इसमें राज्य की 896 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के करीब 11 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 275 करोड़ स्र्पए बांटा जाएगा।
इसकी सुरुवात डॉ. रमन सिंह द्वारा 2 दिसंबर 2017 को बीजापुर से की गई है। वर्ष 2017 के लिए तेंदूपत्ता पारिश्रमिक 2500 रुपए प्रति मानक बोरा रखा गया।
14 स्थानों पर तेंदूपत्ता बोनस तिहार
इसकी सुरुवात डॉ. रमन सिंह द्वारा 2 दिसंबर 2017 को बीजापुर से की गई है। वर्ष 2017 के लिए तेंदूपत्ता पारिश्रमिक 2500 रुपए प्रति मानक बोरा रखा गया।
14 स्थानों पर तेंदूपत्ता बोनस तिहार
- 02 दिसंबर को बीजापुर व कोंडागांव के केशकाल (नौरा)
- 03 दिसंबर को सुकमा के छिंदगढ़ और राजनांदगांव के मोहला
- 04 दिसंबर को कांकेर के अंतागढ़
- 05 दिसम्बर बलरामपुर के शंकरगढ़
- 06 दिसंबर को गरियाबंद के Yमैनपुर
- 07 दिसंबर को कबीराम के बोड़ला और राजनांदगांव साल्हेवारा
- 08 दिसंबर को बिलासपुर के मरवाही और रायगढ़ के रमजयगढ़
- 09 दिसंबर को महासमुंद के खल्लारी
- 10 दिसंबर को कोरिया के सोनहत
- 11 दिसंबर को जशपुर के पत्थलगांव विकासखंड के कोतवा