4/21/2018

CG Vyapam : छात्रावास अधीक्षक परीक्षा 2016 ( Hostel Warden )

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा 2016 में आदिमजाति कल्याण विभाग के अंदर छात्रावास अधीक्षक की नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया था । इस परीक्षा में पूछे गए कंप्यूटर संबंधित सामान्य ज्ञान निम्न है -

इस प्रश्नपत्र के इस भाग में 50% अंक पाना अनिवार्य था

1. सब-स्क्रिप्ट H2O जैसे कैरेक्टर ले लिए निम्नलिखित की-कॉम्बिनेशन का उपयोग किया जाता है - Ctrl + =
2. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंजन विशेषकर वैज्ञानिक सूचना के लिए है - साइरस
3. एक सूत्र में सेल एड्रेस $A $4 का मतलब होता है - एब्सोल्यूट रेफेरेंस
4. मूविंग पिक्चर एक्सपर्ट ग्रुप ( MPEG ) का उपयोग निम्नलिखित को कंप्रेसर करने के लिए किया जाता है - विडियो
5. एक ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य फंक्शन है - उपरोक्त सभी
-मेमोरी मैनेजमेंट
-प्रोसेस मैनेजमेंट
-डिस्क और इनपुट / आउटपुट डिवाइस मैनेजमेंट
6. स्ट्रीम के प्लेबैक में जो विलंब होता है वह कहलाता है - जिटर
7. एक CD-R को_________ के रूप में जानते है - WORM ( Write Once Read Many )
8. विंडोज और डॉस ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच मुख्य अंतर __________ की योग्यता का है - मल्टीटास्किंग
9. निम्नलिखित लेजिटीमेंट प्रोग्रामिंग में एक एम्बेडेड कोड है जो कुछ शर्तों के पूर्ण होने पर एक्सप्लोड करता है - लॉजिक बम
10. आंतरिक मेमोरी में ENIAC कंप्यूटर कितने अंक स्टोर कर सकता है - 20
11. निम्न में से कौन सा प्रोटोकॉल e-mail server से  e-mail डाउनलोड करने की अनुमति देता है - PoP3
12. सॉफ्टवेयर जो कि नुकसानदायक/विनाश करने वाले प्रोग्राम को ढूंढता है, हटाता है एवं इससे बचाता है; कहलाता है ___________ - एंटीवायरस
13. ________ के उपयोग से डेटा एक बार से अधिक नहीं लिखा जा सकता है - CD-R
14. कंप्यूटर माउस किस प्रकार का डिवाइस है - इनपुट
15. कंप्यूटर सिस्टम या नेटवर्क की सेक्युरिटी के लिए कौन से थ्रैट्स है ? - a, b, c और e
A - interruption
B - interception
C - Modification
E - Fabrication
16. MS-World में स्पेशल चेक के लिए किस 'फंक्शन की' का उपयोग किया जाता है - F7
17. मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन के विषय-वस्तु एवं उसके फ्लो की योजना को ________ कहते है - स्टोरीबोर्ड
18. बैंकर एल्गोरिथ्म का उपयोग किया जाता है - डेडलॉक रोकने के लिये
19. इनमे से कौन से कुछ ऐसे क्षेत्र है, जहाँ कंप्यूटर महत्वपूर्ण रोल अदा करता है - उपरोक्त सभी ( शिक्षा, विज्ञान, स्वास्थ्य )
20. _______ मल्टीमीडिया एप्पलीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है - पेजमेकर
21. माइक्रोसॉफ्ट का सर्च इंजन _______ है - बिंग ( BING )
22. मैग्नेटिक टेप, विडियो अथवा टर्मिनल का समूह, जो समांयहतः एक मास्टर के अधीन होता है - क्लस्टर
23. वेबसाइट जो कि कंटेंट को Edit/modify/ create/ delete करने की अनुमति देती है ______ कहलाती है - ब्लॉग्स
24. विडियो कार्ड द्वारा एक सेकंड में स्क्रीन को दी जाने वाली एवं विडियो मेमोरी में लिखी जाने वाली पिक्सल की संख्या को ________ कहते है - फिलरेट
25. गूगल की डिजिटल पेमेंट सिस्टम को कहते है - गूगल वॉलेट
26. निम्नलिखित में से कौन सा विंडोज वर्सन 64-बिट प्रोसेसर को सपोर्ट करता है - Windows 98
27. निम्न में से कौन - सा साबसे छोटा कंप्यूटर है - नोटबुक
28. इनमें से कौन सा प्रिंटर ग्राफिक्स प्रिंट नहीं कर सकता - डेज़ी व्हील प्रिंटर
29. जंक E-mail को कहा जाता है - स्पैम
30. निम्नलिखित में से कौन-सा मैलिसियस प्रोग्राम स्वचालन से रेप्लिकेट नहीं करता है - ट्रोजन हॉर्स
31. एक स्प्रेडशीट में डाटा किस तरह से व्यावस्थित होता है - Row and Columns
32. ऐसा प्रिंटर, जिसमें अक्षर बनाने के लिए, प्रिंटिंग हेड तथा पेपर को एक साथ फोर्स किया जाता है वह कहलाता है - इम्पैक्ट प्रिंटर
33. हाई डेंसिटी डबल साइडेड फ्लॉपी डिस्क निम्नलिखित डाटा कर सकती है - 1.44 MB
34. एम.एस वर्ल्ड में नया फ़ाइल खोलने के लिए शॉर्टकट की है - Ctrl + N ( कंट्रोल + एन )
35. प्रिंट की गति को मापने के लिए किस यूनिट का उपयोग किया जाता है - उपरोक्त सभी ( CPS, LPM, PPM )
36. निम्नलिखित में से कौन सा वैध IP एड्रेस है - 192.168.56.115
37. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंटरनेट में नए टर्म सर्च करता है तथा उसे डेटा बेस में स्टोर करता है - क्रॉलर
38. वर्ल्ड डॉक्यूमेंट में डिफ़ॉल्ट द्वारा कौन-सा एक्सटेंशन दिया जाता है - .DOC
39. कंप्यूटर का टास्क मैनेजेर की के कॉम्बिनेशन से खोला जा सकता है - Alt+Ctrl+F10
40. निम्नलिखित में से कौन सा इनपुट डिवाइस यूजर प्रोग्रामेबल है - इंटेलिजेंट टर्मिनल
41. यह एक मालवेयर कंप्यूटर प्रोग्राम है जो स्वयं की प्रतियां बनाता है - वर्म ( WORM )
42. एक CD की भंडारण क्षमता को मापा जाता है - Megabyte
43. निम्नलिखित में से कौन सा लॉजिक फैमिली हाई स्पीड आपरेशन के लिए उपयुक्त है - CMOS
44. इनमे से कौन - सा इनपुट डिवाइस नहीं है - COM
45. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर है - Bi-directional
46. निम्न में से ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है - एप्पल
47. 1260 कंप्यूटर वायरस ________ वायरस का एक उदाहरण है - पालीमार्फिक
48. किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का ब्रेन होता है - सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( CPU )
49. वेबसाइट के एक वेबपेज पर _______ को क्लिक कर आंतरिक लेवल के वेबपेज पर जाते है - हाइपरलिंक
50. एक इंकजेट प्रिंटर के लिए निम्नलिखित सही है - A और B
A- पूरी लाइन को एक साथ प्रिंट करता है
B- एक नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर है