जन्म : 1 जनवरी 1947
मृत्यू : 26 अगस्त 2005
देवदास बंजारे ( Devdas Banjare ) का जन्म 1 जनवरी 1947 को तत्कालीन रायपुर जिला के धमतरी तहसील के अंतर्गत गांव सांकरा हुआ था। वे एक अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पन्थी नर्तक थे।
पन्थी नृत्य :
वर्ष 1972 में गिरौदपुरी के मेले में प्रर्दशन नें देवदास को सफलता की सीढियों में चढना सिखा दिया उस अवसर पर अविभजित मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्य मंत्री पं श्यामाचरण शुक्ल नें उसके दल को स्वर्ण पदक से नवाजा ।
26 जनवरी 1975 को गणतंत्र दिवस पर देवदस जी ने छत्तीसगढ़ एवं स्पात मंत्रालय का प्रतिनिधित्व किया। 21 मई 1975 को तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम फकरूद्दीन अली अहमद नें गणतंत्र दिवस के परेड की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर राष्ट्रपति भवन में प्रस्तुति हेतु स्वर्ण पदक से सम्मानित किया ।
हबीब तनवीर के "चरणदास चोर" नें देश व विदेशों के कई कई शहरों में देवदास जी ने नृत्य किया।
मृत्यू:
26 अगस्त 2005 को एक सडक दुर्घटना में देवदास जी मृत्यू हो गयी।