भूलन द मेज – Bhulan The Maze


छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज (Bhulan The Maze) को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021 में सर्वश्रेष्ठ छत्तीसगढ़ी फिल्म (Chhattisgarhi Film) का अवार्ड दिया गया है। पहली बार किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म को क्षेत्रीय फिल्म केटेगरी में बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है।


इस फिल्म का निर्देशन मनोज वर्मा ने किया है। फिल्म की शूटिंग गरियाबंद से 30 किलो मीटर दूर भुजिया गांव में हुई थी। इसमें एक्टर ओंकार दास मानिकपुरी, मुकेश तिवारी, अनिमा पगारे, राजेंद्र गुप्ता, अशोक मिश्रा के अलावा आशीष शेंडे, संजय महानंद, पुष्पेंद्र सिंह, सलीम अंसारी, सुरेश, अमर सिह, उपासना, उषा, सेवकम और हेमलाल मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग की म्यूजिक कैलाश खेर ने दिया है।


पटकथा :

यह फिल्म संजीव बक्शी के उपन्यास ‘भूलन कांदा’ पर बनी है। यह उपन्यास छत्तीसगढ़ में भूलन कांदा नाम का एक पौधे पर आधारित है। यह माना जाता है कि किसी का पैर इस पर पड़ गया तो फिर वह सब कुछ भूल जाता है जब तक कोई दूसरा व्यक्ति उसे हाथ न लगाएं।