4/05/2021

बस्तर (छत्तीसगढ़) में अब तक हुए नक्सली हमलों की सूची (1991–2021)




4 अप्रैल 1991
सुकमा जिले के मरईगुड़ा में बारूदी सुरंग विस्फोट में बस में सवार 19 जवान शहीद।

वर्ष 1998
बीजापुर जिले के तमगांव में पुलिस जवानों की दो जीपों को बारूदी विस्फोट से उड़ाया, एसडीओपी समेत 19 जवान शहीद।

15 मार्च 2007
बीजापुर के रानीबोदली में पुलिसकेएक कैंप पर आधी रात को नक्सलियों ने हमला किया और भारी गोलीबारी की. इसके बाद कैंप को बाहर से आग लगा दी, इस हमले में 55 जवान शहीद हुए।

6 अप्रैल 2010
ताड़मेटला में सीआरपीएफ के जवान सचिंग के लिए निकले थे, जहां नक्सलियों ने तालाब किनारे एंबुश लगाकर बड़ाहमला किया. इसमें 76 जवान शहीद हो गए थे।

17 अप्रैल 2010
एक यात्री बस में सवार होकर दंतेवाड़ा से सुकमा जा रही बस को ग्राम चिंगावरम के निकट नक्सलियों ने बारूदी सुरंग लगा कर उड़ाया। इसमें 20 विशेष पुलिस अधिकारियों (कोया कमांडो ) समेत 36 लोग मारे गए थे।

29 जून 2010
नारायणपुर जिले के धौड़ाई में सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया, 27 जवान वीर गति को प्राप्त हुए।

25 मई 2013
बस्तर जिले के दरभा घाटी में हुए नक्सली हमले में महेंद्र कर्मा, कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 30 से अधिक लोगों को प्राणों से हाथ धोना पड़ा।

11 मार्च 2014
ग्राम टाहकवाड़ा थाना दरभा में नक्सली हमला, 15 जवान शहीद।

12 अप्रैल 2014
बीजापुर जिले के कुटरू के समीप की तुलना में नक्सलियों ने बस उड़ायी, जिसमें सवार मतदान कर्मियों समेत 7लोगों कीमौत. इसी दिन बस्तरजिले के दरभा घाटी में एंबुलेंस को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाया, जिसमें सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हुए.घटना में एंबुलेस के ड्रायवर व ईएमटी की भी मौत हुयी थी।

मार्च 2017
सुकमा जिले के भेज्जी गांव में सीआरपीएफजवानों पर हमला, 11 जवान हुए देश पर न्यौछावर। 25 अप्रैल 2017 सुकमा जिले के बुरकापाल में सीआरपीएफ कैंप के निकट नक्सली हमलेमें 32 सीआरपीएफ जवान शहीद।

6 मई 2017
सुकमा जिले के कसालपाड़ में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया, जिसमें 14 जवान शहीद।

30 अक्टूबर 2018 
दंतेवाड़ा अरनपुर में नक्सलियों ने दूरदर्शन की टीम पर हमला किया और एक कैमरामैन की हत्या कर दी थी। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए।


9 अप्रैल 2019
दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लाक में श्यामगिरी गांव के निकट आईईडी ब्लास्ट में विधायक भीमा मंडावी समेत 4 जवान शहीद हुए।

21 मार्च 2020
सुकमा जिले के मिनपा गांव में घात लगाकर हमला, 25 जवान शहीद।

23 मार्च 2020
नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बस को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया है। घटना में 5 जवान शहीद हो गए हैं जबकि करीब 14 जवान घायल हैं। 

3 अप्रैल 2021
बीजापुर में टेकलगुड़ा गांव से करीब नक्सलियों ने अचानक घात लगाकर हमला किया। इसमें 23 जवान शहीद हो गए।