15 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिले से अलग कर मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर जिला बनाने की घोषणा की थी।
पर्यटन स्थल :
अमृतधरा जलप्रपात – प्रसिद्ध जलप्रपात अमृतधार मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर जिला में स्थित है। अमृतधरा जलप्रपात मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में स्थित नागपुर क्षेत्र में है।
रामदाह जलप्रपात – यह बनास नदी पर एक बहुत ही सुंदर झरना है जो भरतपुर जनपद पंचायत में स्थित है।
नोट : अभी ये स्थल संभावित है।