नान्हू दाई चौहान ( Nanhu Dai Chawhan ) को छत्तीसगढ़ की (अविभाजित मध्यप्रदेश) पहली दलित महिला विधायक होने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने दो बार सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व किया। पहली बार 1957 में तथा दूसरी बार 1962 में सारंगढ़ विधानसभा से विधायक चुनी गई।
नान्हू दाई चौहान छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जाति वर्ग की दूसरी सर्वाधिक जनसंख्या वाली गांडा जाति से आती है। इस जाति का छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान है।
इन्हे देखें: