छत्तीसगढ़ के प्रथम महाविद्यालय की स्थापना किसने की ?



छत्तीसगढ़ का प्रथम महाविद्यालय 'छत्तीसगढ़ महाविद्यालय' है, जिसकी स्थापना स्व. ज. योगानंदम् के द्वारा वर्ष 1938 में की गई थी। इस महाविद्यालय से पहले विद्यार्थी सागर, इलाहाबाद या बनारस आदि स्थानों पर जाकर महाविद्यालयीन स्तर की शिक्षा ग्रहण कर पाते थे।

वर्ष 1935 में स्व. योगानंदम् महासमुंद में वकालत छोड़कर उच्च शिक्षा के लिए कार्य  करना प्रारंभ किया। वर्ष 1935 से 1937 तक काफी संघर्ष के बाद वर्ष 1937 में 'छत्तीसगढ़ शिक्षण समिति' रायपुर की स्थापना हुई तथा ठाकुर प्यारेलाल सिंह को अध्यक्ष चुना गया। 

 'छत्तीसगढ़ शिक्षण समिति' के माध्यम से नागपुर विश्वविद्यालय को महाविद्यालय की स्थापना हेतु आवेदन भेजा गया था। विश्वविद्यालय स्तर पर तत्कालीन अंग्रेजी शासन द्वारा दबाव डालकर इस प्रस्ताव को रोकने की कोशिश की गई। अन्ततः नागपुर विश्वविद्यालय की अनुमति पर 13 जुलाई, 1938 को 'छत्तीसगढ़ महाविद्यालय' की शुरूआत हुई तथा स्व. योगानंदम् जी इस महाविद्यालय के प्रथम प्राचार्य बने। इसके बाद छत्तीसगढ़ में महाविद्यालयीन स्तर की पढ़ाई शुरू हुई।