छत्तीसगढ़ के श्रम विभाग के अन्तर्गत सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरने की दी गई सहमति उपरात ऑनलाईन आवेदन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर की वेबसाईट cgvyapam.choice.gov.in पर आमंत्रित की गई है।
कुल पदों की संख्या : 34
पदवार संख्या :
- सहायक श्रम पदाधिकारी - 4
- श्रम निरीक्षक - 14
- श्रम उप निरीक्षक - 16
योग्यता : स्नातक