11/21/2017

बाबा सत्यनारायण - रायगढ़ Baba Satyanarayan Raygarh

जन्म : 12 जुलाई 1984
स्थान : डूमरपाली
पिता : दयानिधि साहू
माता : हँसमती साहू

बाबा सत्यनारायण जी का जन्म रायगढ़ जिले के कोसमनारा से 19 किलोमीटर दूर देवरी, डूमरपाली में एक 12 जुलाई 1984 को हुआ इनके पिता का नाम दयानिधि साहू और माता का नाम हँसमती साहू। इनके बचपन का नाम हलधर था। इनके पिता इन्हे सत्यम कह कर बुलाते थे। कोसमनारा में बाबा सत्यनारायण 16 फरवरी 1998 को तपस्या में लीन होगये और कठोर तप जारी है। उनके हठयोग को देख लोगो ने "बाबा सत्य नारायण" नाम दिया। इन्हे भोजन करते किसी ने नहीं देखा। लोगो ने बालक बाबा की निगरानी भी की मगर बाबा जी तपस्या में जो लीन हुए तो आज तक उसी जगह पर हठ योग में लीन है।

एक बार गांव के ही तालाब के बगल में स्थित शिव मंदिर में वो लगातार 7 दिनों तक तपस्या करते रहे। मॉ बाप और गांव वालों की समझाइश पर वो घर लौटे तो जरूर मगर एक तरह से स्वयम शिव उनके भीतर विराज चुके थे। 14 साल की उम्र में एक दिन वे स्कूल के लिए बस्ता ले कर निकले मगर स्कूल नही गए। बाबाजी स्कूल ड्रेस में ही रायगढ़ की ओर रवाना हो गए। कोसमनारा गांव से कुछ दूर पर एक बंजर जमीन में उन्होंने कुछ पत्थरो को इकट्ठा कर शिवलिंग का रूप दिया और अपनी जीभ काट कर समर्पित कर दी।