छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले के मरौद ग्राम के भूतेश्वरनाथ शिव लिंग है। रायपुर से लगभग 120 कि. मी है। भेतेश्वर नाथ को भकुरा महादेव के नाम से भी जाना जाता है।
यह विश्व का सबसे विशाल और प्राकृतिक शिवलीग के रूप में जाना जाता है। यह जमीन से लगबग 19 फिट उचा और 21 फिट गोलाकार में है। राजस्व विभाग द्वारा प्रतिवर्ष इसकी उचांई नापी जाती है जो लगातार प्रतिवर्ष 6 से 8 इंच बढ रही है।
शिवलिंग के पीछे बाबा कि प्रतिमा है जिसमे महादेव, माता पार्वती तथा गणेश ,कार्तिके नंदी के साथ विराज मान है। वहा पर पंच मुखी शिवलिंह के भी दर्शन होते है। बाबा के समीप एक गुफा है जिसमे तपस्वी साधू कि चित्र अंकित किया गया है।
इस शिवलिंग का पौराणिक महत्व सन 1959 में गोरखपुर से प्रकाषित पत्रिका कल्याण के वार्षिक अंक के पृष्ट क्रमांक 408 में उल्लेखित है जिसमें इसे विश्व का एक अनोखा महान एवं विशाल शिवलिंग बताया गया है।
1 comments so far
Thanks For Sharing The Amazing content. I Will also share with my friends. Great Content thanks a lotus. welcome to my blog
EmoticonEmoticon