लाड़ली भवन गुजरात में अमरेली के पास रफाला गांव में स्थित है। इस भवन का निर्माण 2013 में कराया गया था। इस भवन का निर्माण गांव के ही उद्यमी सावजीभाई वेकारिया ने 9 करोड़ की लागत से करवाया है।
इस भवन में पिछले 50 साल में गांव से विदा हुई 500 बेटियों के हस्तचिह्न और उनकी फोटो को सहेजा गया है। यह लाड़ली भवन गांव की बेटियों के प्रति सम्मान जताने का एक जरिया है।
इस गांव को "गोल्डन" के नाम से भी जाना जाता है। गांव के सात दरवाजे बनाए गए हैं। इन सभी दरवाजो के नाम ( जैसे - लाड़ली गेट, गांधी गेट) अलग हैं। गांव की सभी दीवारों को एक ही रंग में रंगा गया है- गोल्डन रंग में। जिस वजह से गांव को गोल्डन गांव कहते है। गांव में आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया है। और पूरा गांव सीसीटीवी की निगरानी में है।