4/25/2020

शिशुपाल पर्वत ( बुढ़ा डोंगर) - Shishupal Mountain

प्रतीकात्मक तस्वीर

शिशुपाल पर्वत ( बुढ़ा डोंगर), छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में
सराईपाली से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह खूबसूरत पहाड़ी शृंखला है जिसे बुढ़ा डोंगर भी कहा जाता है, डोंगर अर्थात्‌ पर्वत होता है। पर्वत का क्षेत्रफल 10 किमी है। इसकी सबसे ऊंची चोटी को क्षेमाखुटी कहते हैं।

शिशुपाल पर्वत के पूर्वी भाग में घोड़ाधार जलप्रपात स्थित है, जो कि एक मौसमी जलप्रपात है। यह लगभग 300 मीटर ऊंचा है।
पहाड़ी के चोटी मे महादेव जी का एक मंदिर भी है जो कि आसपास के लोगो की बिच आस्था का मुख्य केंद्र है, और यहाँ मकर संक्रांति और महाशिवरात्रि में भव्य  मेला लगता है, जिसमें दूर दूर से श्रृद्धालु दर्शन करने आते हैं, और पर्वत के नीचे एक महामाया देवी जी का भी मंदिर भी है, जिसके आँगन में सिंदूर पेड़ का वृक्ष है।

इन्हे भी देखें
महासमुंद जिला
छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल