5/25/2020

तरईगढ़ा ( Taraigarha ) - छत्तीसगढ़


तरईगढ़ा छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड का 
एक दूरस्थ ग्राम आनंदपुर में स्थित एक जल कुन्ड है। शोध के मुताबिक, आज से 25 हजार वर्ष पूर्व यहाँ उल्कापिंड गिरा था।

नामकरण:
पहाड़ी में तारा गिरा था। यहां दो तारे गिरे थे जिसके कारण पहाड़ी के चट्टान में विशाल गढ्ढा हो गया। इलाके का नामकरण भी तारे के गिरने से, तरई यानि तारा और गढ़ा यानि गढ्ढा।