6/25/2020

गोधन न्याय योजना - Godhan Nyay Yojna


शुभारंभ : 20 जुलाई 2020
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा गोपालकों को लाभ दिलाने के उददेश्य से गोधन न्याय योजना लाई गयी। इस योजना में सरकार गोपालकों से गोबर खरीदेगी। 

इसका इस्तेमाल एक ओर जहां सड़क पर आवारा घूम रहे पशुओं को रोकने में होगा, वहीं गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी। इसे बाद में किसानों, वन विभाग और उद्यानिकी विभाग को दिया जाएगा। 

गोबर खरीदी की शुरुआत गाेधन न्याय योजना के तहत सरकार 20 जुलाई को हरेली त्योहार के दिन से किया। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा जो गोबर की खरीद करेगा। 

गोबर की खरीदी निर्धारित दरो पर होगी। दर का निर्धारण पाँच सदस्यीय मन्त्री मण्डल के ऊप समिति के द्वारा किया जयेगा। इससे बने वर्मी कम्पोस्ट को सहकारी समितियों के द्वारा बेचा जयेगा।