7/26/2020

मणिपुर जलापूर्ति परियोजना - Manipur water supply project


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 23 जुलाई 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'मणिपुर जलापूर्ति परियोजना' ( Manipur water supply project ) की आधारशिला रखी। केंद्र सरकार के द्वारा वर्ष 2024 तक ग्रामीण इलाकों के सभी घरों तक साफ और पर्याप्त पानी पहुंचाने हेतु 'जल जीवन मिशन' की शुरुआत की थी। इसी के तहत 'मणिपुर जलापूर्ति परियोजना' की भी शुरुआत की गयी है।

परियोजना का लक्ष्य:
इस जल परियोजना के जरिये मणिपुर के 16 जिलों में 2,80,756 घरों को कवर करते हुए ग्रेटर इंफाल योजना के बचे हुए क्षेत्र, 25 शहरों और 1731 ग्रामीण बस्तियों के लिए ताजा-साफ पानी उपलब्ध कराने हेतु घरेलु नल कनेक्शन की व्यवस्था करना है।

केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए 'जल जीवन मिशन' के तहत मणिपुर की 1185 बस्तियों और 1,42,749 घरों तक साफ पानी के घरेलू नल कनेक्शन पहुंचाने हेतु राशि प्रदान की है।

इस परियोजना की लागत लगभग 3054.58 करोड़ रुपए है, जिसमें न्यू डेवलपमेंट बैंक की ओर से जारी लोन भी फंड का एक हिस्सा है।