10/08/2020

छत्तीसगढ़ में रेल परिवहन की सुरुवात - Start of rail transport in Chhattisgarh


छत्तीसगढ़ में रेल परिवहन की शुरुआत  27 नवंबर, 1988 को हुई। प्रथम रेल, नागपुर छत्तीसगढ़ रेलवे” 1000mm meter gauge की लाइन के जरिये नागपुर - तुमसार - गोंदिया होते हुए राजनांदगांव पहुंची। 


नागपुर से तुमसार की लाइन 6 जुलाई 1880 को शुरू हुई, और गोंदिया से जुड़ते हुए, 16 फरवरी 1882 को राजनांदगांव तक लाइन पूरी की गई। बिलासपुर और रायपुर रेल “नागपुर छत्तीसगढ़ रेलवे” का अधिग्रहण “बंगाल नागपुर रेलवे” द्वारा करने के बाद वर्ष 1887 में अस्तित्व में आया।


  • राजनांदगांव-रायपुर रेल खण्ड 04 दिसम्बर 1888
  • रायपुर-बिलासपुर रेल खण्ड 14 फरवरी 1889
  • बिलासपुर-रायगढ़ रेल खण्ड 10 फरवरी 1890 
  • नागपुर - आसनसोल की मुख्य लाइन 1 फरवरी 1891
Updating...