3/21/2021

छत्तीसगढ़ में शिक्षा – Education in Chhattisgarh



छत्तीसगढ़ राज्य गठन के समय सकल नामांकन अनुपात (GER) 3.5 था जो बढ़कर अब 18.6 हो गया है।


स्कूली शिक्षा :

छत्तीसगढ़ में संभाग स्तर पर 05 संभागीय कार्यालय सहित जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों की संख्या 28 है, यह कार्यालय 27 राजस्व जिलों में स्थित है वर्तमान वर्ष में जांजगीर जिला को विभक्त कर नया शिक्षा जिला सक्ती का निर्माण किया गया है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय 146 है, जिनमें से 85 कार्यालय आदिम जाति विकासखण्डों मे एवं 61 सामुदायिक विकासखण्डों में हैं। इनके माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों एवं कियाकलापों का संचालन किया जाता है।


👉 उच्च शिक्षा ( महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय )


तकनीकी शिक्षा :

वर्तमान में राज्य में 03 शासकीय, 02 स्वशासी-स्ववित्तीय, 01 सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक्स एण्ड टेक्नोलॉजी, रायपुर, 01 छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय का संघटक कॉलेज, विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, लखनपुर एवं 26 निजी इंजीनियरिंग महाविद्यालय कुल प्रवेश क्षमता 12,021 के साथ संचालित हैं।राज्य में 32 शासकीय एवं 18 निजी पॉलीटेक्निक संस्था स्थापित है।

राज्य के इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक संस्थानों में स्नातक स्तर के 21 पाठ्यकम, स्नातकोत्तर स्तर पर 37 पाठ्यक्रम तथा पॉलीटेक्निक संस्थाओं में डिप्लोमा स्तर के 18 त्रिवर्षीय पाठ्यकम संचालित हैं।