खो-खो बावली ( Kho Kho Bawali )

खो-खो बावली ( Kho Kho Bawali ), छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले में स्थित है। यह रतनपुर से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लखनी माता मंदिर के कुछ ही दुरी में स्थित जुनाशहर में खो-खो बावली स्थित है। यह एक कुआँ सुरंग है, जिसमे तीन रास्ते बनाए गए हैं, जिसमे से एक बादल महल, दूसरा बिलासपुर तथा तीसरा बिलासपुर के श्याम टाकीज तक जाती हैं।


माना जाता है की राजा इन रास्तों का इस्तेमाल आपात काल में किया करते थे। बरसात के दिनों में इस सुरंग में पानी भरा होता है।