छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर 1 मई को वर्चुअल समारोह के जरिये "मुख्यमंत्री मितान योजना (CM Mitan Yojana)" का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री मितान योजना का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को 13 प्रकार की सुविधाएं घर बैठे उपलब्ध कराना है। इन सुविधाओं में मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज़ के नकल के लिए अनुरोध, गैर-डिजिटाइज्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र, दुकान पंजीकरण, भूमि की जानकारी, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार, विवाह प्रमाणपत्र सुधार आदि नागरिक सेवाएं है।
प्रथम चरण में यह योजना प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों में लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत सम्पर्क के लिए टोल फ्री नम्बर 14545 भी जारी किया गया है।