भारत में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जनाधार जुटाने के लिए एक देशव्यापी मुहिम एक यात्रा के रूप में सुरु की है, जिसका नाम है "भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)"। राहुल गांधी ने यात्रा की सुरुआत 7 सितंबर, 2022 को तमिलनाडु के ही श्रीपेरुमबुदुर में जहां उनके पिता राजीव गांधी जी की हत्या हुई थी, वहां मेमोरियल के दर्शन के बाद कन्याकुमारी से यात्रा की सुरुआत की।
यात्रा कैसे होगी?
राहुल गांधी अपने दल के सदस्यों के सांथ प्रतिदिन 22-23 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। यह यात्रा करीब 150 दिनों तक चलेगी। इस यात्रा के के दौरान किसी भी होटल में ठहरने के बजाय कंटेनर जिसे आशियाने में तब्दील किया गया है, उसी में रहेंगे और टेंट में पार्टी नेताओं के साथ खाना खाएंगे। यात्रा के लिए करीब 60 कंटेनर को आशियाने के रूप में तैयार किया गया है, जिन्हें ट्रकों पर रखा गया है। कंटेनरों में AC, बाथरूम एवं अन्य जरूरी व्यवस्था है।
भारत जोड़ो यात्रा कहाँ से कहाँ तक है ?
यह यात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 12 राज्य एवं 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी। लगभग 3570 किलोमीटर इस यात्रा के अंतर्गत तय किए जाएंगे।