चुनागोटा जलप्रपात छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में जिला मुख्याल से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर डोंगरगढ़ ब्लॉक में कौहापानी गांव में है। यह एक मौसमी जलप्रपात है, जिस वजह से बरसात के मौसम में यह खूबसूरत दिखता है। इसकी ऊंचाई लगभग 100 फिट है।
वर्तमान में इस जलप्रपात पहुचने के लिए कौहापानी गांव से करीब 3 किलोमीटर के कच्चे रास्ते का इस्तेमाल किया जाता है। आसपास जंगल से घिरे होने के कर यह काफी खूबसूरत जगह है।