अमुस, छत्तीसगढ़ में आदिवासी क्षेत्र का पहला त्योहार है। इस त्योहार से क्षेत्र में त्योहारों की शुरुवात होती है। अमुस अमावस्या का, सावन माह के अमावस्या में मनाये जाने वाले इस त्योहार को पुरे छत्तीसगढ़ में मनाया जाता है।
हिंदी में हरियाली, हल्बी छत्तीसगढ़ी में हरेली तिहार कहा जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में मनाये जाने वाले इस त्योहार में किसी भी बीमारी और महामारी से बचने के प्रारंभिक उपाय किये जाते है। साल के पहले त्यौहार को सभी समाज और वर्ग के लोग बड़ी श्रद्धा से मानते है।
त्योहार के दिन से नागपंचमी तक जड़ी-बूटी जानने वाले अपने सहयोगियों को दवाई बनाने की विद्या सिखाते है। अमावस्या में किसान अपने कृषि उपकरणों की पूजा करता है, घरो में पुड़ी बड़ा आदि पकवान बांये जाते है।
1 comments so far
Thank you for valuable information
EmoticonEmoticon