11/27/2019

गोविंदपुर मेला - Govindpur Mela

गोविंदपुर मेला छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में गोविंदपुर गांव में आयोजित किया जाता है।

इतिहास:
कांकेर के महाराजा कोमल देव (1903-1925) ने अपने कार्यकाल के पहले साल में ही कांकेर से चार किमी दूरी एक नया गांव बसाया। इस गांव का नामकरण उनकी पुत्री गोविंद कुमारी के नाम पर "गोविंदपुर" किया गया। उसी कन्या के जन्मदिन पर दो दिवसीय गोविंदपुर मड़ई प्रत्येक वर्ष लगने लगा।
1 जनवरी, 1948 को कांकेर रियासत का विलय भारत संघ में हो गया। इसके बाद गोविंदपुर मेले की तिथियां हर नए साल में कांकेर मेले के एक दिन बाद निर्धारित कर दी गई।