Budget 2020 में किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने का ऐलान किया है। इसके लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे बजट में कृषि रेल और किसान उड़ान योजना का ऐलान किया है। इस योजना के जरिए किसानों की उत्पादकों को सीधे बाजार तक पहुंचाने में उपयोग किया जाएगा।
किसान रेल सेवा में रिफ्रिजरेटड बोगियां भी होंगी, जिनके जरिए किसान अपने कृषि उत्पादकों को समय से बाजार तक पहुंचा सकेंगे।
कृषि रेल सेवा के अलावा किसानों की उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए केंद्र सरकार एविएशन मिनिस्ट्री की मदद से विशेष किसान उड़ान योजना भी शुरू कर रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि कृषि उड़ान योजना को शुरू किया जाएगा। इंटरनेशनल, नेशनल रूट पर इस योजना को शुरू किया जाएगा।
इन्हे भी देखें
बजट 2020