करमगोगा/कर्मगोगा जलप्रपात- Where is karamgoga Waterfall


करमगोगा/कर्मगोगा जलप्रपात ( karamgoga Waterfall ) छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh) के कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ से करीब 10 किलोमीटर की दुरी पर पहाड़ और जंगल से घिरा हुआ एक पिकनिक स्पॉट है। यह जलप्रपात स्थानिय लोगो के बिच काफी लोकप्रिय है। यहाँ लोग छुट्टियों में अपना समय बिताने पहुचते है। यहाँ एक मन्दिर भी है जो आस्था का केंद्र है।

यह जलप्रपात मैसमी है, इस वजह से इसका आनंद लेने का सही समय अक्टूबर और दिसंबर के मध्य है क्यो की बरसात मे रास्ता काफी दुर्गम हो जाता है।

इन्हे भी देखें: