कच्चापाल जलप्रपात - Kachchapal Waterfall

प्रतीकात्मक तस्वीर


कच्चापाल जलप्रपात छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में जिला मुख्यालय से करीब 66 किलोमीटर दूर ओरछा ब्लॉक के कच्चापाल ग्राम में स्थित है। यह जल प्रपात "उपाल" पहाड़ से निकलने वाली एक धारा पर बनती है। उपाल पहाड़ से निकलने वाली इस धारा को उपाल नदी के नाम से जानते है। 


कच्चापाल को ऐटेकछ़ाड़ भी कहा जाता है:

नदी के आसपास वाली जगह में केकड़ा अधिक पाया जाता था। इस कारण स्थानिय आदिवासी इस झरने को ऐटेकछ़ाड़ के नाम से पुकाराते है। 

Scource  : Patrika


इन्हे भी देखें :

छत्तीसगढ़ के प्रमुख जलप्रपात