भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9 दिसम्बर, 2020 को दूरसंचार विभाग को देशभर में पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) के जरिए सार्वजनिक रूप से वाई-फाई सेवा प्रदान करने का नेटवर्क तैयार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस सेवा का नाम "पीएम वाणी"( PM-WANI - Wi-Fi Access Network Interface है।
कैसे काम करेगा?
देश भर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंच के विस्तार के लिए सरकार ने तमाम पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) के जरिए सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क की स्थापना को मंजूरी दे दी है. पीडीओ एक छोटी दुकान या साझा सेवा केंद्र (CSC) भी हो सकते हैं, जिनके लिए न तो लाइसेंस और न ही पंजीकरण की जरूरत होगी।
लोग को रोजगार मिलेगा:
वाईफाई स्पॉट से डेटा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं से जितना डेटा इस्तेमाल हुआ उसका चार्ज किया जाएगा। इसका एक हिस्सा उस व्यक्ति के पास जाएगा जिसने वाईफाई हॉटस्पॉट बनाया है। एग्रीगेटर ऐप से उपभोक्ता का केवाईसी केवल एक बार होगा और बार-बार वाईफाई हॉटस्पॉट से कनेक्ट होते समय ओटीपी या लॉग इन न नही करना पड़ेगा।