1/30/2022

छत्तीसगढ़ का पहला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट



25 जनवरी, 2022 को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने जगदलपुर में छत्तीसगढ़ के पहले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट उद्घाटन किया। जगदलपुर शहर के बाली कोटा में बने इस ट्रीटमेंट प्लांट से अब शहर वासियों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा।

अमृत मिशन योजना के तहत 25 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया गया है। इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की लागत 58 करोड़ रुपए है। 

शहर के इस गंदे पानी को लगभग 10 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के माध्यम से बाली कोटा में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया गया है। इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से शहर से निकलने दूषित जल को प्लांट में पूरी तरह से डी सेंटर मशीन के माध्यम से साफ किया जाएगा और साफ हुए पानी को इंद्रावती नदी और सरोवर दलपत सागर में छोड़ा जाएगा।