1/14/2022

पोटा (Porta/Pota Cabins) केबिन क्या है ?



पोटा केबिन एक आवासीय स्कूल व्यवस्था है जिसे छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा वर्ष 2011 में एक प्रयोग के रूप में सुरु किया गया था।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों ( बस्तर ) में स्कूली भवन माओवादियों ने ध्वस्त कर दिए हैं। इनमे से बहुत सारे ऐसे स्कूल हैं, जिन्हें फिर से बनाया नहीं जा सकता है, क्यो इन क्षेत्रों में ठेकेदारों और शिक्षाकर्मियों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। इसलिए बस्तर संभाग के कई क्षेत्रो में पोटा केबिन स्कूलों का निर्माण किया गया है, जहाँ पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रो से बच्चों को आवासीय स्कूल की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।


वर्तमान में चर्चा का कारण ?

बस्तर के IG सुंदरराज पी. ने खुलासा किया था कि कोरोना महामारी की वजह से बस्तर संभाग के सभी स्कूल, आश्रम, पोटाकेबिन बंद किये गए थे। यहां रहकर पढ़ाई करने वाले बच्चे जब घर गए तो माओवादियों ने अंदरूनी इलाकों के बहुत से बच्चों को अपने संगठन से जोड़ने का प्रयास किया था।