कुलाप जलप्रपात छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में धवलपुर के पास जंगल में स्थित एक बरसाती झरना है। यहां तक पहुचना वर्तमान में थोड़ा कठिन है।
जंगल से घिरे होने की वजह से यह काफी सुंदर जलप्रपात है। वर्तमान में इस जलप्रपात के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। परंतु इसकी ऊंचाई करीब 100 फिट है।