10/10/2022

ADEO Chhattisgarh Syllabus - सहायक विकास विस्तार अधिकारी पाठ्यक्रम



छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत व्यापम ( Vyapam ) के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा ADEO (सहायक विकास विस्तार अधिकारी) का Syllabus (पाठ्यक्रम) निम्नानुसार है। जो तैयारी में आप की सहायता कर सकता है :

संभावित : 2023 के लिए

ADEO प्रश्नपत्र 2017


(अंक 30)


भाग 2 - ग्रामीण विकास
(अंक 30)
  • ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाएं – उद्देश्य,
  • पात्रता मिलने वाली सहायता की जानकारी
  • सामाजिक अंकेक्षण
  • ग्रामीण विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों की भूमिका
  • सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005
  • जल ग्रहण प्रबंधन - उद्देश्य एवं योजनाएं
  • ग्रामीण विकास की योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका
  • मिशन, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, इंदिरा आवास योजना, एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम आम आदमी बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना

भाग 3 - आजीविका
( अंक 30 )
  • भारतीय कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उनकी भूमिका इसके अंतर्गत हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, कृषि का मशीनीकरण तथा पशुपालन आदि का ग्रामीण जनजीवन पर प्रभाव का अध्ययन अपेक्षित है।
  • राष्ट्रीय आजीविका मिशन
  • आजीविका प्रदान करने में ग्रोमोद्योग की भूमिका
  • संस्थागत विकास स्व सहायता समूह, स्व सहायता समूह के प्रकार, गठन की प्रक्रिया
  • आजीविका हेतु परियोजना प्रबंध सहकारिता एवं बैंक व्यवस्था
  • बाजार परिभाषा, प्रकार, स्थानीय बाजार की रूपरेखा आजीविका
  • हस्तक्षेप के प्रकार, स्थानीय बाजार की रूपरेखा
  • पशु धन उत्पाद तथा प्रबंध

भाग 4 - हिंदी
(अंक 30)
  • वर्ण विचार : स्वर, व्यंजन, अक्षर, वर्तनी, लिंग, वचन आदि । (संधि स्वर संधि, व्यंजन संधि, विसर्ग संधि) शब्द विचार - शब्द रूप और शब्द रचनाएं स्त्रोत के आधार पर। शब्दों के वर्ग - तत्सम तद्भव, देशज, विदेशी, अर्थ के आधार पर। शब्द भेद - पर्यावाची शब्द, विलोम शब्द, अनेकार्थी शब्द ।
  • शब्द रचना उपसर्ग, प्रत्यय, समास, अनेक शब्दों या वाक्यांश के लिए शब्द ।
  • पद व पद-भेद संज्ञा, संज्ञा के प्रकार, कारक - चिह्न, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया वाक्य परिचय वाक्य के अंग, वाक्य के भेद, पदक्रम।
  • रचना : मुहावरे तथा लोकोक्तियां, अपठित गद्यांश

भाग 5 - सामान्य अध्ययन
(अंक - 30)

भाग 6 - छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन
(अंक 18)